प्यार से मुझको गले लगाकर
माँ ने माथा मेरा चूम लिया
ममता की बौछारों में फिर
दिल तो ये मेरा झूम गया
सारे ज़माने के दुःख चिंता
लिपटकर माँ से भूल गया
उसके प्यार के आगे जग फ़ीका
हुआ ये ज्ञान जग भूल गया
दुनिया के सारे स्वर्ग यहाँ हैं
तेरी गोदी में मैं झूल गया
फिर वही लोरी गाके सुना दो
बचपन के ज़माने भूल गया
तुम मुझको बाहों में सुला दो
सारी शैतानी अब भूल गया
माँ मुझको कान्हा सा सजा दो
बंसी को बजाना भी भूल गया
@मीना गुलियानी
माँ ने माथा मेरा चूम लिया
ममता की बौछारों में फिर
दिल तो ये मेरा झूम गया
सारे ज़माने के दुःख चिंता
लिपटकर माँ से भूल गया
उसके प्यार के आगे जग फ़ीका
हुआ ये ज्ञान जग भूल गया
दुनिया के सारे स्वर्ग यहाँ हैं
तेरी गोदी में मैं झूल गया
फिर वही लोरी गाके सुना दो
बचपन के ज़माने भूल गया
तुम मुझको बाहों में सुला दो
सारी शैतानी अब भूल गया
माँ मुझको कान्हा सा सजा दो
बंसी को बजाना भी भूल गया
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें