कबसे मैं तुम्हारा इन्तज़ार कर रही थी
लेकिन तुमने आने में बहुत देर करदी
फ़िज़ा का सुहाना मौसम बदल गया है
चंदा गगन में न जाने कहाँ गुम गया है
तारे भी लुका छिपी का खेल खेल रहे हैं
हम भी तन्हाई में खुद सांसें समेट रहे हैं
कुदरत के नज़ारे भी शोखियाँ दिखा रहे हैं
दिल के सारे अरमान थककर सो गए हैं
रास्ते सभी सुनसान बियाबान हो गए हैं
फ़ुरक़त के वो लम्हे अब सारे खो गए हैं
हम फिर से तेरे लिए बेकरार हो गए हैं
@मीना गुलियानी
लेकिन तुमने आने में बहुत देर करदी
फ़िज़ा का सुहाना मौसम बदल गया है
चंदा गगन में न जाने कहाँ गुम गया है
तारे भी लुका छिपी का खेल खेल रहे हैं
हम भी तन्हाई में खुद सांसें समेट रहे हैं
कुदरत के नज़ारे भी शोखियाँ दिखा रहे हैं
दिल के सारे अरमान थककर सो गए हैं
रास्ते सभी सुनसान बियाबान हो गए हैं
फ़ुरक़त के वो लम्हे अब सारे खो गए हैं
हम फिर से तेरे लिए बेकरार हो गए हैं
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें