दया ,धर्म , सद्भावना शब्द
सुनने में बहुत अच्छे हैं
इनको जीवन में उतारने से
मानव जीवन सार्थक होता है
प्राणी मात्र की सहायता करना
सबसे अच्छा व्यवहार करना
अच्छे संस्कारों को अपनाना
शुभ कर्मों में जीवन बिताना
किसी को कष्ट न पहुँचाना
जहाँ ये सारे गुण मौजूद हैं
वहीँ पर स्वर्ग बस जाता है
मानव जीवन के मूल मंत्र हैं
@मीना गुलियानी
सुनने में बहुत अच्छे हैं
इनको जीवन में उतारने से
मानव जीवन सार्थक होता है
प्राणी मात्र की सहायता करना
सबसे अच्छा व्यवहार करना
अच्छे संस्कारों को अपनाना
शुभ कर्मों में जीवन बिताना
किसी को कष्ट न पहुँचाना
जहाँ ये सारे गुण मौजूद हैं
वहीँ पर स्वर्ग बस जाता है
मानव जीवन के मूल मंत्र हैं
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें