गुरुवार, 7 मई 2020

मैं बुद्धू बक्सा नहीं - कहानी

मैं कोई बुद्धू बक्सा नहीं हूँ जैसे कि सभी लोग मुझे कहकर चिढ़ाते हैं।  बल्कि मैं तो ज्ञान, विज्ञान ,मनोरंजन का पिटारा हूँ।  जब जी चाहे आप मेरे द्वारा  अपनी पसन्द के कार्यक्रम देख सकते हो।   जब चाहे करोना से संबन्धित समाचार भी मुझसे प्राप्त कर  सकते हैं।  बच्चों के मनोरंजन के लिए तरह तरह के कार्टून और खेल भी किखा सकता हूँ।   जब कभी मनोरंजन की इच्छा हो तो अलग अलग भाषा में फ़िल्में , गाने , नाटक दिखा सकता हूँ।   मुझे आप कोई छोटा मोटा न समझें मैं तोआपको खाना बनाने की विधियाँ भी  सिखा सकता हूँ ताकि समय आने पर आप उनको बनाकर अपना रुतबा सब पर कायम कर सकें।

लॉक डाउन से संबन्धित कि कहाँ करोना ज्यादा फैला है तो कितने दिनों का लॉक डाउन रहेगा।   करोना से कैसे आप बचाव कर सकते हैं।   हाथों को कैसे धोया जाए , कितने दूर रहें और घर पर सुरक्षित कैसे रहें।  आपका खान पान , योग , मिलना जुलना , सफाई , सुरक्षा इन सब बातों की जानकारी मैं ही तो सबको देता हूँ।   फिर भी घर के बड़े बूढ़े जिनका मैं खूब मनोरंजन करता हूँ उनको रामायण, महाभारत, कृष्णा ,चाणक्य , बुनियाद आदि कितने ही कार्यक्रमों से मनोरंजन करता हूँ वो लोग मुझे बुद्धू बक्सा कहते हैं। उनके लिए तो भक्ति की गंगा भी मैं बहाता हूँ।   अलग अलग चैनल पर विभिन्न भाषाओं के माध्यम से भक्ति के सागर में डुबकी लगवाता हूँ।  उनको मैं प्रवचन भी दिखाता हूँ और भजनों का आनन्द भी देता हूँ।

खेल प्रेमियों का  मैं तरह तरह के खेल जैसे बैडमिंटन , कबड्डी , क्रिकेट , फ़ुटबाल, बास्केटबाल, टेनिस ,रेस आदि दिखाकर  मनोरंजन करता हूँ। देश विदेश की खबरें दिखाता हूँ।  नई नई प्रतियोगितायें डान्स  गाने भी
दिखाता हूँ।   देश विदेश के उत्सव की जानकारी भी देता हूँ।   सभी लोग खासकर किसान भाई कितने चाव से अपनी खाट बिछाकर मुझे देखते हैं और नए तरीके की जानकारी भी फसलों से संबन्धित पाते हैं।

विभिन्न प्रदेशों के व्रत त्यौहार भी कैसे वो मनाते हैं सबको दिखाता हूँ इसलिए मैं तो बुद्धू बॉक्स नहीं हूँ सबको ज्ञान देता हूँ।
@मीना गुलियानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें