बुधवार, 29 अप्रैल 2015

गुरुदेव के भजन-164 (Gurudev Ke Bhajan164)




बाबा तेरे चरणों की मुझे धूल जो मिल जाये 
सच कहती हूँ नाथ मेरी किस्मत ही बदल जाये 

दिल तेरा सवाली है झोली मेरी खाली है 
तेरे दर्शन को पाकर कली मन की खिल जाये 

नज़रों से गिराना न जो चाहे सज़ा दे दो 
नज़रों से जो गिर जाये मुश्किल से सम्भल पाये 

इक ये ही तमन्ना है तेरा दर्शन मै पाऊँ 
तुम सामने हो मेरे मेरा दम ही निकल जाये 





________________________________________*******_____________________________




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें