दर तेरे पे- दर तेरे पे- दर तेरे पे - बाबा आया - तू करना कृपा
तेरी ये सूरत मुझको लगती है प्यारी
जिसने - दिल हर लीना तू करना कृपा
सुन्दर गुफा में काली मैया विराजे
सिर पे - दुपट्टा ओढ़ा दीना तू करना कृपा
तेरे भवन की शोभा कितनी निराली
सुन्दर - है भवन रंगीला तू करना कृपा
द्वारे पे तेरे बाबा नौबत बाजे
मनचाहा - तूने वर दीना तू करना कृपा
____________________________******____________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें