सोमवार, 25 जुलाई 2016

भजनमाला --------101

हे मेरे गुरुदेव करुणा सिंधु करुणा कीजिये 
हूँ अधम अधीन अशरण अब शरण में लीजिये 

खा रही हूँ गोते मै भवसिंधु मंझधार में 
आसरा है दूसरा न कोई अब संसार में 

मुझमे है जप तप न साधन और न ही ज्ञान है 
निर्लज्जता है एक बाकी और बसअभिमान है 

पाप बोझे से लदी  नैया भँवर में आ रही 
नाथ दौड़ो अब बचाओ जल्दी डूबी जा रही 

आप भी यदि छोड़ देंगे फिर कहाँ जाऊँगी मै 
जन्म दुःख से नाव कैसे पार कर पाऊँगी मै 

सब जगह से प्रभु भटककर ली शरण अब आपकी 
पार करना या न करना दोनों मर्जी आपकी
 @मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें