सोमवार, 5 जून 2017

हमें जीना आना चाहिए

जिन्दगी अनमोल है हमें जीना आना चाहिए
चाहे लाखों गम भी आयें मुस्कुराना चाहिए

दिल पे चाहे हो दर्दो गमों का बोझ भारी
भूलकर हर दुःख को हँसना आना चाहिए

माना आशा के जो पल निराशा में ढल गए
ख़ुशी में उन पलों को भूल जाना चाहिए 

कभी जीत तो कभी हार का नाम है जिंदगी
हर घड़ी परीक्षा की है ये समझ आना चाहिए
@मीना गुलियानी 

1 टिप्पणी:

  1. जिन्दगी के संग्राम में जरूरी हिदायत, सहज भाव से अंकित कर दी गई हैं| काव्य की तो यही गरिमा होती हैं कि वृहद को संक्षेप में व्यक्त कर दिया जाये और यह आपने बड़ी खूबी से इसमें निभाया हैं| मेरा अभिवादन स्वीकार कीजिये|

    जवाब देंहटाएं