सोमवार, 19 मार्च 2018

दिल मेरा कहाँ खो गया

जिंदगी मुझे बहलाने की
कोशिश न करो
मेरा दिल खिलौने की तरह
बहुत ही नाज़ुक सा है
हाथ लगाते ही वह
टुकड़ों में बिखर जायेगा
सुनी हमने चुप की सदा
अंबर पर चाँद न घटा
हँसी को करा लिया जिबह
दिल मेरा कहाँ खो गया
@मीना गुलियानी 

1 टिप्पणी:

  1. जिंदगी mujhse tkkr na lo
    मेरा दिल bahut mjboot hai
    Tumhare toofanon se tkrayega
    बहुत ही bhaaduri se
    Tumhaare hr war ko jhel jayega
    Musebton se ldta hi jayega
    Le kr bhgvan ka ashish
    Who agey bdhta hi jayega
    ashok kumar

    जवाब देंहटाएं