सोमवार, 21 मई 2018

तेरा जादू सा चल गया

वक्त हाथों से फिसल गया
दिल का ग़म भी पिघल गया

उसने चालें तो वैसे खूब चलीं
पर इस बार मैं संभल गया

अक्स आईने में मैंने जब देखा
खुद मेरा ही दिल मचल गया

जिंदगी गुज़री है यूँ अपनी
वक्त मुझे जैसे छल गया

आया ज़हन में जो तेरा ख्याल
बर्फ़ सा मैं वहीँ पे जम गया

आने लगा ऐतबार फिर तुझपे
मुझपे तेरा जादू सा चल गया
@मीना गुलियानी 

1 टिप्पणी: