मंगलवार, 15 जनवरी 2019

यह जीवन बिताया है

इस जीवन की भाग दौड़ में
कड़ी धूप और घनी छाँव में
क्या खोया और क्या पाया है
क्या तुमको यह पता है कि
रात दिन हम इन बंजारों
की तरह घूमते ही रहते हैं
इन पर्वतों के साये तले
नदिया किनारे हाथ थामे
तुम्हारी यादों को साथ लिए
सुलगते बुझते चलते रुकते
घूमते न जाने क्या ढूँढ़ते
हमने यह जीवन बिताया है
@मीना गुलियानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें