बुधवार, 27 मार्च 2024

bhent --3

 मैं  तुझको याद करता हूँ यही फरियाद करता हूँ 

मेरी माँ झण्डेवाली कि  भरदो झोली खाली 


तू बिगड़े काज सँवारे डूबतों  को पार उतारे 

तेरी है जोत पावन करे भीतर उजियारे 

तेर ही नाम लेकर जीवन हम सँवारे 


पापी का जी थर्राये तू कष्टों को मिटाये 

तेरी है महिमा भारी तेरा ही गुण हम गाएँ 

सुने फरियाद सबकी तू बिछुड़ों को मिलाए 


तूने लाखों  को तारा भव से पार उतारा  

कोई  खाली लौटा तेरा है भरा भंडारा 

तेरा है नाम पावन भक्त बोलें जयकारे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें