आ जाओ बाबा बुलाएं तुमको सदा ये दर पे लगा रहे है
न देर करना पुकार सुनलो चरणों में सिर हम झुका रहे है
तुम सुन लो विनती अगर हमारी , होगी मेहरबानी ये तुम्हारी
तुम्हारे चरणों की धूल लेके , नसीब अपना जगा रहे है
लगे जो ठोकर हमें बचाना , शरण में अपनी हमें लगाना
तेरी शरण में हम आके बाबा ,बिगड़ी अपनी बना रहे है
शरण में लेना गले लगाना तुम कभी न हमें ठुकराना
ठोकर ज़माने की खाके हम तो , दुनिया से घबरा रहे है
________________________********________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें