हे बाबा तेरे बच्चे हम , करना बाबा जी हम पे कर्म
शुभ कर्म करें न किसी से डरे तेरे चरणों में ही निकले दम
मेरे मन में यही भावना हर गम में हमे थामना
दूर अँधेरा करो अब सवेरा करो
दिल न डोले ज़रा थामना
सेवा दुःखियों की करना धर्म
प्रेम का देंगे सन्देश हम
बाबा चौरासी को काटना
ज़ुल्मों के जाल को काटना
अब तो मेहर करो न देर करो
बाबा लाज मेरी रखना
यही विनती करें तुझसे हम
बाबा हमरे न भटके कदम
_______________________********______________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें