यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 13 मई 2025

BHOLENATH BABA JI KA BHAJAN ----- 3

 आओ भोले जी पुकारूँ तुझे आज रे -आज रे 

भोले बाबा मेरे बाबा 


धाम न जानू तेरा देस न जानू छुपे कहाँ तेरा भेद न जानू 

आ जाओ बाबा तुमको पुकारूँ वचन निभाना आज रे   ---------


तुम बिन मेरी कौन सुनेगा कौन मेरे दुखड़े हरेगा 

आओ बाबा कष्ट मिटाओ दर्द निवारो आज रे -----------


भक्तों के  दिल में तुम हो विराजे तेरे ही नाम के बजते हैं बाजे 

सावन है आया लेकर फुहारें भक्तिरस में भिगो दो आज रे -------


प्रेम की निर्मल गंगा है बहती मन में तेरी जोत है जगती 

सिर पे तेरे गंगा विराजे गले विषधर महाराज रे ------------




BHOLENATH BABA JI KE BHAJAN ------ 2

 शिव शंकर बाबा मेरे भोले बाबा 

तेरी बाट निहारूँ आज रे 

दर्शन आके दिखा जाना 


तुम बिन मेरा कोई न बाबा किसकोे आज पुकारूँ 

तेरे सिवा  अब कौन सुनेगा किसकी बाट  निहारुँ 

सुन मेरी  सदा मत देर लगा मैं तो कबसे रहा पुकार रे --------


सुनते हो सबकी देर न करते भक्तों के हो रखवाले 

आशा पूर्ण करते सबकी जो भी तुम्हें पुकारे 

आके कष्ट मिटा मुझे दर्श दिखा मेरी अखियाँ निहारें पाथ रे --------


सुना है बाबा तुम हो दयालु सबकी झोली भरते 

जो भी आशा लेकर आये तुम पूरी सब करते 

बिन मांगे दो वरदान सभी भक्तों की सुनो पुकार रे ------------


BHOLENATH BABA JI KE BHAJAN -------- 1

 मेरे भोले बाबा तूने सबको तारा 

आई हूँ तेरे द्वार ,आज मुझे तारो जी 


पडूँ तेरे पैयां लूँ तेरी बलैयां 

करो तुम छैयां लूँ तेरी बलैयां 

तेरे चरणों में आई हूँ नाथ --------------


हर पल बाबा तुमको पुकारूँ 

दूजा न कोई किसको निहारूँ 

तेरे हाथ है मेरी लाज -------------------


तन पर तेरे भस्म विराजे 

भाल पे चंदा का  टीका साजे 

तेरे गले सोहे मुण्डमाल -----------------


नंदी की तुम करो सवारी 

संग में सोहे गौरां प्यारी 

गोदी में खेले गणराज  -------------------

GANPATI JI KE BHAJAN -------- 4

 आज मेरे घर गणपति आये 

गाओ मंगलाचार मेरे घर गणपति आये 


रिद्धि सिद्धि जी संग में लाये 

बिगड़े काम बनाये ---------------------


शुभ लाभ भी संग में लाये 

हम फूले न समाये ----------------------


गौरां संग महेश जी आये 

नंदी जी मन भाये  ----------------------


मूषक की तुम करो सवारी 

सबके दिलों को भाये ---------------------


बुद्धि विवेक के तुम हो दाता 

सन्मुख दर्शन पाए -----------------------

GANPATI JI KE BHAJAN ------ 3

 ओ मेरे गणपति विनायक, सिद्धिदाता हो सब लायक 

 आकर काटो सारे क्लेश , हे गौरी नंदन हे गणेश 


सबसे पहले पूजूँ  तुमको ,तुम्हें छोड़ ध्याऊँ किसको 

हरलो विपत्ति दुःख क्लेश   ------------------------


लड्डू तुमको हैं बड़े प्यारे , हे गौरी माता के दुलारे 

गौरां  संग साजे हैं महेश   --------------------------


रिद्धि सिद्धि संग विराजे , शुभ लाभ भी संग में साजे 

आये न विपत्ति जय हो हमेश   --------------------


मैं तो तुमसे कुछ न मांगू, केवल कृपा दृष्टि ही मांगू 

सुनलो विनती हे हृदयेश    -------------------------


विघ्नहर्ता नाम तिहारा, तुमसे सबको मिलता सहारा 

बुद्धिबल के दाता हो विशेष -------------------------


तुम पर है पूरा भरोसा ,तेरी दृष्टि में कोई बड़ा न छोटा 

भव बाधा के हरलो क्लेश   --------------------------

GANPATI JI KE BHAJAN ---- 2

ओ मेरे गौरी पुत्र गणेश 

आके काटो मेरे क्लेश 


आप भी आओ संग रिद्धि सिद्धि को लाओ 

गौरां  संग लाओ जी महेश  -----------


आप भी आओ शुभ लाभ जी को लाओ 

मेटो मेरे गृह क्लेश   -----------------


लड्डू  का भोग लगाऊँ प्रेम से तुझे बुलाऊँ 

कृपा तुम करना विशेष   -----------------


चंदा का पलना बनाऊँ ममता की लोरी गाऊंँ 

झुलाऊँ गौरी नंदन गणेश  -----------------


दूब का बिछौना बनाऊँ प्रेम से तुझे सुलाऊँ 

जगा दो आज मेरा विवेक  ------------------

GANPATI JI KE BHAJAN ------ 1

 ओ मोरे गणपति राजा मेरे अँगना तू आजा 


तू बन जा मेरा भैया , मैं तेरी ले लूँ बलैयां 

द्वारे तेरे  नौबत बाजा --------------मेरे-----


रिद्धि सिद्धि को लाना, गोरां शंकर को लाना 

भाल तेरे टीका साजा ---------------मेरे-----


लड्डू का भोग लगाऊँ ,प्रेम से तुझे खिलाऊँ 

ओ मेरे गणपति राजा ------------मेरे -----


मूषक की करे सवारी , तेरी शोभा है न्यारी 

तुम हो वरदानों के राजा -----------मेरे-------


तुम हो बुद्धि के दाता , तेरा एकदन्त सुहाता 

भाई का धर्म निभाजा -------------मेरे---------

bhent----16

मिलया द्वारा तेरा माता झण्डेवालिये सानू सहारा तेरा माता झण्डेवालिये 

 माता झण्डेवालिये माता भवना वालिये 


बच्चे भुलनहार तेरे ने दाती बक्श ख़तावां 

दुनिया ते मशहूर बड़ा ऐ मावां ठंडियां छावां 

माता मेरिये करी क्यों देरिये-----------------


तेरे प्यार विच रंगके माता उम्र गुज़ारी सारी 

हुण ता माता गले लगाले आ गई मेरी वारी 

खाली मोड़ ना नाता तोड़ ना ------------------


दिल दी प्यास बुझा दे माता हुण ता दर्श दिखा दे 

तेरे नाम दी जपदे माला भव चौ पार करा दे 

आखा मोड़ ना दिल नू तोड़ ना -----------------


कदी ता माता सुण लै मेरी हर पल अर्ज गुज़ारां 

सुने न कोई मेरी जग विच किसनू अज पुकारां 

मुँह नूं मोड़ ना दिल नूं तोड़ ना -------------------