शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

सब्र से काम लो

सब्र का फल हमेशा मीठा होता है
जल्दबाज़ी से काम बिगड़ता है
धैर्यवान बनो युक्ति से काम लो
है परीक्षा सब्र का दामन थाम लो
@मीना गुलियानी





मैं और तुम मिलकर

मैं और तुम मिलकर फिर से
जीवन की नई शुरुआत करें
आओ जीवन नए रंगों से भरें
नया इतिहास रचें गान करें
शंख बजाकर जीवन प्राण भरें
मंगलगान से गुंजायमान करें
@मीना गुलियानी 

गुरुवार, 30 जनवरी 2020

अच्छी संगत कीजिये

अच्छी संगत कीजिये जो आपकी
हर आदि व्याधि को हर लेगी
चाहे कितने भी अपराध करलो
अच्छी संगत से निष्पाप होता है
उसके दोषों का निवारण होता है
आत्मा शुद्ध होती है ज्ञान होता है
बुरे का संग करने से स्वाति की
एक बूँद केले के साथ कपूर और
सीप के संग मोती लेकिन साँप
के संग मिलने से ज़हर बनती है
जैसी संगत वैसा फल होता है
@मीना गुलियानी 

गुमशुदा जिंदगी

जबसे तुम मुझसे रूठ गए 
जिंदगी भी गुमशुदा हो गई 
हालत न जाने कैसी हो गई 
बेजान जिस्म रूह छोड़ गई 
जिस्म से जान जुदा हो गई 
@मीना गुलियानी 

तुम्हीं वसंत मेरे

तुम्हारे दूर होने से पतझड़ छा जाता
तुम्हारे आते ही ऋतु वसंत आ जाता
जिंदगी तुम्हारे आने से खिल जाती है
जीवन में नई उमंग ख़ुशी छा जाती है
मौसम तुम्हीं से जीवन में रंग भरते हैं
जीवन में प्राणों का संचार भी करते हैं
@मीना गुलियानी 

सत्य ,अहिंसा और तप

सत्य ,अहिंसा और तप
जीवन के सिद्धांत हैं
इन्हें गाँधी जी ने
अपने जीवन में उतारा
अपने इन्हीं सिद्धांतों को
उन्होंने  हर क्षेत्र में
हर परिस्थिति में
अपनाया प्रण पूर्ण किया
अपना नाम ऊँचा किया
@मीना गुलियानी 

बुधवार, 29 जनवरी 2020

हाँ और ना के बीच में

हाँ और ना के बीच में
हमेशा कशमकश रहती है
सोच सकारात्मक रखें तो
जिंदगी लंबी उड़ान भरती है
तमाम उलझनें दूर होती हैं
@मीना गुलियानी 

मंगलवार, 28 जनवरी 2020

एक बार फिर से

एक बार फिर से
 जिंदगी को गले लगाया जाए
एक बार फिर से
रूठे हुओं को मनाया जाए
एक बार फिर से
रोते  हुओं को हँसाया जाए
एक बार फिर से
मुकदद्ऱ को आज़माया जाए
@मीना गुलियानी


अँधेरा मेरी पनाहगाह है

अँधेरा तो मेरी पनाहगाह है
उजाले को पाना मेरी चाह है
ढूँढता हूँ किरण उजाला करे
और कलुष तन मन का हरे
@मीना गुलियानी




हैरान हूँ

हैरान हूँ कि तुम अभी तक वैसे ही हो
भोलेपन , मासूमियत ,अल्हड़पन से
भरे हुए हो दुनिया कहाँ तक आ पहुँची
लेकिन तुम कौन सी सदी में जी रहे हो
अभी तक दुनियादारी में नासमझ हो
इस तरह से तो तुम ठगे ही जाओगे
थोड़ा होशियार बनकर व्यवहार करो
@मीना गुलियानी 

सोमवार, 27 जनवरी 2020

बचा लिया तुमने

बचा लिया तुमने
नहीं तो हम
डूब ही जाते
यादों के भंवर
से वैसे भी
कैसे निकल पाते
तेरे प्यार की
जलती हुई लौ
ने रोशन की
जिंदगी की शमा
जो बुझ रही थी
@मीना गुलियानी 

इतना मुश्किल भी नहीं

इतना मुश्किल भी नहीं
तुम्हारा मुझ तक आना
काश तुमने आने की
कोशिश तो की होती
@मीना गुलियानी 

इतना मुशिकल भी नहीं

मंजिल पाने की तमन्ना और
कामयाबी हॉसिल की ललक से
हर मुश्किल काम को कोशिश
से आसां बनाया जा सकता है
@मीना गुलियानी

खुशबु का पीछा करते

तुम्हारे आने की महक
जो मुझ तक पहुँची
वो खुशबु मुझे इस
वीराने तक ले आई
दिल परवाने की तरह
बना खुशबु का दीवाना
साँसों ने उसे पहुँचाया
जहाँ था वो मयखाना
@मीना गुलियानी



रविवार, 26 जनवरी 2020

महफ़िल महफ़िल तन्हाई

महफ़िल महफ़िल तन्हाई
जिंदगी कहाँ ले आई
क्यों झूठी प्रीत लगाई
मिली हर जगह रुसवाई
@मीना गुलियानी 

उठो आगे बढ़ो

उठो आगे बढ़ो
हिम्मत मत हारो
सम्भलो हौसला करो
खुद पे भरोसा करो
सफर तय करो
लक्ष्य पूरा करो
@मीना गुलियानी













मुझसे नहीं होगा

मुझसे नहीं होगा तेरा यूँ इंतज़ार करना
तुम्हारा देर से आना यूँ पल पल गिनना
तुम्हारी राह में आँखें बिछाना तारे गिनना
चौखट पे बैठे रहना और सपने को बुनना
@मीना गुलियानी 

शनिवार, 25 जनवरी 2020

हँसते हुए उसने पूछा

हँसते हुए फिर उसने पूछा
इतना काजल क्यों लगाया
क्यों बालों को बिखराया
क्यों प्यारा मुखड़ा छुपाया
चाँद को भी तूने शर्माया
उफ़ ये क्या ज़ुल्म ढाया
कन्धे से आँचल सरकाया
करके इशारा मुझे बुलाया
पागल तूने मुझे बनाया
@मीना गुलियानी




शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

एक आँसू बोल पड़ा

एक आँसू ने मुझे आज
अपना दुखड़ा सुनाया
खुद भी वो रोया और
मुझे भी उसने रुलाया
सब ग़म वो चुपचाप
अपने दिल में छुपाता
पलकें बंद करके वो
सबके सामने मुस्काता
दुःख दर्द हँसके पीता था
इस तरह वो जीता था
और वो था अकेला
सबने उससे खेल खेला
पर कब तक वो सहता
इसलिए वो बोल पड़ा
@मीना गुलियानी



तेरी तस्वीर बनाने में

तेरी तस्वीर बनाने के लिए
अब रंग मैं कहाँ से लाऊँ
इसी सोच में कबसे बैठी हूँ
मैं तेरी तस्वीर कैसे बनाऊँ
जबसे तू मुझको छोड़ गया
तन्हा मैं यहाँ पर अकुलाऊँ
सारे रंग भी मुझसे रूठ गए
अब कैसे उनको मैं जुटाऊँ
भटकती फिरुँ तेरी चाहत में
कहीं प्यासी न मैं मर जाऊँ
@मीना गुलियानी



तुम्हारे बाद

तुम्हारे बाद मेरी ये जिंदगी सिर्फ 

धुएँ का गुब्बार बन कर रह गई है 
@मीना गुलियानी 

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

खुद को आज़माएँ

जिन्दगी तो हर पल हमें आज़माती है
राहों में हर पग पे काँटे वो बिछाती है
हमें धूप और साये में चलना पड़ता है
सूरज की तरह तपना जलना पड़ता है
कभी कभी मोम बन पिघलना पड़ता है
चट्टान बन अडिग रहना भी पड़ता है
नाकामियों के बाद मंजिल हम पाते हैं
कुछ बदनसीब तो राहों में हार जाते हैं
सुर्ख़रु होता है इंसा ठोकरें खाने के बाद
रंग लाती हिना पत्थर पे घिसने के बाद
@मीना गुलियानी


मेरे नसीब में नहीं

कभी कभी तो लगता है
तू मेरे नसीब में नहीं
तुझे खोने से डरता हूँ
पाने की कोशिश करता हूँ
विश्वास है मुझे खुद पर
इक दिन तुझे पा लूँगा
नसीब को बदल डालूँगा
@मीना गुलियानी 

आप हमारे दिल में रहते हो

आप हमारे दिल में रहते हो
हम आपका उपकार कैसे भूलें
आपने ही आज़ाद हिन्द फौज़
बनाकर देश को आज़ाद कराने
में पूरा सहयोग दिया आपका
मूलमंत्र था तुम मुझे खून दो
मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा आपके
प्रयास सफल हुए लेकिन
होनी को कुछ और मंज़ूर था
आपसे हमें उसने जुदा किया
आप हमेशा के लिए खो गए
बहुत सबने खोजा नहीं मिले










ये किसकी परछाई है

मेरे हृदय की झील के अन्दर
शायद तुम्हारी ही परछाईं है
जो मेरे अंतर्मन को टटोल रही है
मेरे अंतर्मन में झाँक रही है
दिल को उसने अपनी आगोश में
भरा हुआ है अपने काबू में किया है
वो बार बार बाहर निकलने को
मचलता है वजूद उसकी मुट्ठी में है
परछाईं भी टस से मस नहीं हो रही
ये सब यही दर्शाता है की तुम इस
दिल के भीतर कितनी गहराई में हो
@मीना गुलियानी

पतझड़ लगी है दिल में

जब पतझड़ का मौसम आए 
मन में सूनापन भर जाए 
पतझड़ बहार फिर लेके आए 
पुराने पत्ते झड़ें नए उग आए 
गुलशन में फूल सभी मुस्काएँ 
बहार दिल का कमल खिलाए 
दिल की कली भी खिल जाए 
बहार ने रंग कई हैं बिखराए 
दिल झूम झूम मस्त हो जाए 
मन का खालीपन भी भर जाए 
@मीना गुलियानी 

बुधवार, 22 जनवरी 2020

किसने रोका तुम्हें

लक्ष्य साधो और हासिल कर लो
करो जो चाहो किसने रोका है
तुम खुद ही बहुत काबिल हो
पा लो सब कुछ यही मौका है
@मीना गुलियानी 

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

बेवजह तो नहीं

तेरा यूँ मुँह को छिपाना
नज़रों का यूँ चुराना
पलकों की चिलमन को
उठाके गिराना उठाना
हौले हौले से मुस्कुराना
आँखों से शोखी टपकाना
जुल्फों का यूँ बिखराना
पल्लू को मुँह में दबाना
शरमा के छत पे जाना
सोचना बेवजह तो नहीं
 सबका सबब है कि नहीं
@मीना गुलियानी 

सवाल कीजिए

कभी फुरसत मिले जब तो
खुद से ही सवाल कीजिए
जवाब मिलेगा जान लीजिए
बड़ा लुत्फ़ आएगा मान लीजिए
ऐसे ही जीने का मज़ा लीजिए
उलझनें अपनी सुलझा लीजिए
@मीना गुलियानी 

हमको दुनिया वाले ने

हमको दुनिया वाले ने हर तरह से नवाज़ा
हज़ारों तरह की नेमतें दी खुशनसीबी दी
फिर भी हम इतने नाफ़रामोश हैं कि
हर बार शुक्राना अता करने के बदले
शिकवा शिकायतें ही करते रहते हैं कमी ही
दर्शाते हैं उसकी रहमत की कोई कमी नहीं
हम खुद ही इस लायक नहीं हैं फिर भी
उस परवरदिगार का रहमो करम है हम पर
खुदा हमें इस काबिल बनाए कि हम सब
उसकी बारगाह में हाज़री कबूल करा सकें
@मीना गुलियानी 

सोमवार, 20 जनवरी 2020

एक कोना मेरा भी

दुनिया कितनी बड़ी है 
सबका अपना कोना है 
मेरा भी एक कोना है 
सुंदर सपन सलोना है 
घने पेड़ों की छाँव में 
दूर मेरे ही गाँव में 
अमराईयों की छाँव में 
झरनों के आस पास 
जहाँ बातें करें हम खास 
तेरी जुल्फों का साया हो 
वहाँ कोई नहीं पराया हो 
वहाँ दिल से दिल मिलें 
खुशियों के वहाँ फूल खिलें 
@मीना गुलियानी 

कहीं भी घर बना लो

इतना बड़ा जहाँ है
कहीं भी घर बना लो
खुले आसमां के नीचे
ऊँचे पहाड़ों के पीछे
घने जंगलों के बीच
दरिया के बीचों बीच
घने पेड़ों की छाँव में
चलें अपने ही गाँव में
सुन्दर एक घर बनायें
अरमानों से सजाएँ
@मीना गुलियानी 

आज ऐसा करते हैं

आज ऐसा करते हैं
थोड़ा सा तुम बदलो
थोड़ा हम बदलते हैं
कुछ कदम तुम चलो
कुछ हम भी चलते हैं
थामे हुए हम हाथ
एक साथ चलते हैं
कभी जुदा न होंगे
हम वादा करते हैं
@मीना गुलियानी 

रविवार, 19 जनवरी 2020

सूरज की तरह

सूरज की तरह तुम चमको
और धरा पे तुम छा जाओ
अपनी आभा का प्रकाश भी
चहुँओर तुम अब फैलाओ
मुस्कान लिए होठों पर तुम
सबके मन में घर कर जाओ
अपने कर्मों से आशीष पाओ
अँधियारा मन का मिटाकर
अपने नाम का डंका बजाओ
@मीना गुलियानी 

मेरे हाल पे हँसने वालो

मेरे इस हाल पे हँसने वालो
दिल की हालत क्या तुम जानो
काश हमारा  ये दिल न होता
तो ऐसा मेरा भी हाल न होता
बेदर्दी ने दिल को  ऐसे  तोडा
मुझको कहीं का उसने न छोड़ा
सिर्फ कहने को मैं ज़िंदा हूँ
क्या बतलाऊँ मैं शर्मिन्दा हूँ
@मीना गुलियानी




तुम्हें पता भी न चलेगा

तुम्हें पता भी न चलेगा
हम तुझमें ऐसे खो जायेंगे
मीठे सपनों में सो जायेंगे
मिलके जुदा भी हो जायेंगे
आँसु से पलकें भिगो जायेंगे
गहरी नींद में फिर सो जायेंगे
ढूँढ़ते रहोगे तुम खो जायेंगे
@मीना गुलियानी

मज़ा आ गया

जबसे तुमसे निगाहें मिली हैं
जीने का मज़ा आ गया है
उतरे कभी न किसी के उतारे
ऐसा ये नशा छा गया है
@मीना गुलियानी 

शनिवार, 18 जनवरी 2020

करीब हो मगर

करीब हो मगर फिर भी दूरी है
जाने तुझे कैसी ये मजबूरी है
मेरा तुझसे मिलना जरूरी है
बात हमारी अभी भी अधूरी है
@मीना गुलियानी 

करीब हो मगर

करीब हो मगर
दूरी लगती है
लगता नहीं तुम
बिल्कुल पास हो
पास होकर भी
क्यों दूर हो
मिलने से भी
मजबूर क्यों हो
दूरी अब मुझसे
सही नहीं जाती
पास आ जाओ
दूरी मिटा जाओ
@मीना गुलियानी 

डर लगता है

डर लगता है
कातिल निगाहों से
फिकरे वालों से
घूरने वालों से
झाँकने वालों से
बेमुरव्वत लोगों से
बेवफा लोगों से
अजनबी लोगों से
शैतान लोगों से
झूठे लोगों से
चालबाज़ लोगों से
सफेद पोशों से
नकाब पोशों से
बदनीयत लोगों से
शराबी जुआरी से
मुकरने वालों से
@मीना गुलियानी 

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

अपने वजूद से

अपने वजूद से
शिकायत है मुझे
उससे मोहब्बत है
शिकायत भी है
चाहत तकरार भी
उससे शिकवा है
उसी से लड़ाई
बहुत बेरहम है
यकीनन बेवफा है
कहना नहीं मानता
कभी नहीं सुनता
अपना नहीं बनता
गैरों  का  बनता
मेरे लिए बेगाना
है  वो दीवाना
@मीना गुलियानी

ज़रूरत ज़रूरत भर रखें

ज़रूरत ज़रूरत भर रखें
कर्ज़मुक्त  रहें 
तनाव  रहित रहें
सादगी  से   रहें
चादर के अनुरूप
अपने पैर फैलाएँ
संयमित जीवन जियें
खुशहाली आप पाएं
@मीना गुलियानी 

अपनी नाकामी छुपाते तो

अपनी नाकामी अगर छुपाते तो
हम कामयाब तो हो ही जाते
लेकिन हमें ये गवारा न हुआ
ये खुद को धोखा देना ही हुआ 
सच्चाई तो सामने आती ही है
झूठ की भी कलई खुल जाती है
तब सब  लोग खिल्ली उड़ाते हैं
रिश्ते नाते अक्सर टूट जाते हैं
@मीना गुलियानी 

जाने भी दो

जाने भी दो हुआ सो हुआ
सोचने से हासिल क्या हुआ
पल बीत गए उन्हें जाने दो
नए पलों को अब आने दो
हमे सपने नए सजाने दो
 नया आशियाना बनाने दो
कुछ पल की मिली खुशियाँ
हँसके  मिलकर  बिताने दो
ग़म से भरे पल बीत गए हैं
सुकूँ जिन्दगी को पाने दो
@मीना गुलियानी 

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

तुमने देखा नहीं

तुमने देखा नहीं
चेहरे पे मेरे
उमंग से भरा
भीना भीना रंग
मस्ती से सराबोर
टेसू सा चहुँओर
इंद्रधनुष सा रंग
खिली बहार सा
याद का रंग
प्यार का रंग
@मीना  गुलियानी 

बुधवार, 15 जनवरी 2020

लौटकर आने वाले थे

वो लौटकर आने वाले थे
मालूम नहीं क्यों नहीं आये
खफ़ा होने का भी सबब नहीं
ऐसा तो कभी भी नहीं हुआ
कि कहा हो और नहीं लौटे
खुदा तुम्हारा निगहेबां हो
हर हाल में सलामत रखे
 दिल का सलाम तुम्हें पहुँचे
@मीना गुलियानी

गज़ब ढायेगा

गेसुओं के बीच मुस्कुराता चाँद
हमको मालूम था गज़ब ढायेगा
@मीना गुलियानी 

मंजिल

मंजिल पर न पहुँचे तो क्या
 दीदार ऐ मंजिल काफी है
सैलाब से लोहा लेने को
 मौजों के इशारे काफी हैं
@मीना गुलियानी 

चेहरों के जंगल में

चेहरों के जंगल में
एक है चेहरा मेरा
जो छिपा भीड़ में
खो गया जंगल में
कहाँ ढूँढूँ अजनबी
अन्जाने जंगल में
लगता है मैं भी
खुद को भूल गया
वजूद ही खो दिया
@मीना गुलियानी 

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

आपके जैसा साहस

आपके जैसा साहस भी
यदि हर युवा में हो तो
कोई भी बलात्कारी फिर
इस देश में पैदा न होगा
@मीना गुलियानी 

अच्छा लगा

अच्छा लगा तेरा चिलमन हटाना

नज़रों से बिजली को गिराना

मुँह में अपने पल्लू को दबाना

देखना मुझे शर्माना, मुस्कुराना
@मीना गुलियानी 

सोमवार, 13 जनवरी 2020

उमंग की पतंग

मैं तेरी डोर तू मेरी पतंग
उड़ती रहे उमंग की पतंग
बादल चीर व्योम की ओर
डोर बंधी यूँ दिखे न छोर
कितना प्यारा है बन्धन
@मीना गुलियानी 

बात बिगड़ जायेगी

जाती हूँ न मुझे तुम  टोको
अपनी नज़रों को तुम रोको
ऐसे न रास्ता मेरा तुम रोको
बात बिगड़ जायेगी तुम देखो
@मीना गुलियानी 

रविवार, 12 जनवरी 2020

इस लोहड़ी पर

इस लोहड़ी पर आग में दहन हों सब ग़म

खुशियों से भर जाएँ सबके घर आँगन
@मीना गुलियानी

तमाम कोशिशों के बावजूद

तमाम कोशिशों के बावजूद भी
मेरी तुमसे है क्यों ये दूरी
उम्मीद है कायम फिर भी
होगी मेरी हर आस पूरी
@मीना गुलियानी 

शनिवार, 11 जनवरी 2020

किस काम के हैं वो रिश्ते


किस काम के हैं वो रिश्ते 
जो दुःख में साथ नहीं देते
फिर सुख में बने सम्बन्धी जो
उस रिश्ते का औचित्य नहीं
@  मीना गुलियानी 

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

सबकी अपनी अपनी दुनिया

इस दुनिया में सबकी अपनी दुनिया है
सबने इसे अपने ढंग से इसे संवारा है
किसी ने कलात्मक रूप से रंग बिखेरे हैं
 किसी ने बहुत सुंदर चित्र नक्श उकेरे हैं
कोई फूलों की गोद में सोता है तो कोई
काँटों की सेज़ को आँसुओं से भिगोता है
किसी की हर रात को मनती दीवाली है
तो किसी गरीब की यहाँ हर रात काली है
कोई हर समय हँसता रहता होकर बेफिक्र
 किसी को हर समय होती गुज़ारे की फ़िक्र
सिर्फ ऐसा इन्सान यहाँ सुकूँ से जीता है
जिसने संयम, हौंसले  से जीना सीखा है
@मीना गुलियानी



ज़रा मोहलत तो देते तुम

ज़रा सी मोहलत तो देते तुम
तुमने तो सम्भलने का भी
मुझे एक मौका तक न दिया
झटपट अपना दामन छुड़ा लिया
ये भी न सोचा हम जियेंगे कैसे
पहले तो तेरे कन्धे पे सिर रखके
दिल का सारा बोझ हल्का करते थे
अब हमारे दिल को कौन सम्भालेगा
@मीना गुलियानी

हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं

हिन्दी सिर्फ भाषा ही नहीं है
पूर्ण ज्ञान का यह सागर है
साहित्य की यही पहचान है
इसमें अलंकार, छंद,नवरस हैं
शब्द शक्तियाँ मुहावरे  हैं
इसके साहित्य के कारण ही
इतिहास को भक्ति,रीति,
आधुनिक काल में बाँटा गया
राष्ट्रभाषा का सम्मान मिला
विदेशों में परचम लहराया
@मीना गुलियानी 

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

हँसते खेलते हुए

हँसते खेलते हुए जिंदगी तुम बिताते रहो
रिश्तों के दरम्याँ आये फ़ासले मिटाते रहो
चेहरे की शिकन जिगर में ग़म भुलाते रहो
दुःख दर्द आफत जंजाल में मुस्कुराते रहो
कलियों जैसे तुम खिलो सुरभि लुटाते रहो
जिंदगी मस्ती से गुनगुनाते हुए बिताते रहो
@मीना गुलियानी 

यही दुआ करते हैं हम

यही दुआ करते हैं हम हरदम
वो ज़मी फ़ूलों से भर जाए
जहाँ पर भी तू रखे कदम
कामयाबी हमेशा चूमे कदम
@मीना गुलियानी 

फूल से खुशबु जुदा न होती

सीप में जैसे छुपा है मोती
ऐसे ही फूल में खुशबु होती
तू मेरा दीपक मैं तेरी ज्योति
इक पल तुझसे जुदा न होती
@मीना गुलियानी



तुम्हारी नज़र में

तुम्हारी नज़र में मैं आज भले ही कुछ नहीं
मगर याद करो बीते हुए लम्हों को जब
मैं ही तुम्हारे हर दुःख सुख में साथ होती थी
कितने मतलबी हो तुम मतलब पूरा होते ही
मेरी जिंदगी से भी रेत की तरह फिसल गए
मैंने तुम्हे दिल में बसाया पलकों पे बिठाया
तुमने हर पल छल किये दिल से न अपनाया
फिर भी मैंने कभी शिकवा न किया दुआ दी
 तुझे ऐसी जिंदगी न मिले जैसी मुझे मिली
@मीना गुलियानी 

बुधवार, 8 जनवरी 2020

जिन्दगी से क्या शिकवा

जिन्दगी से क्या शिकवा करना
सुख दुःख तो आते हैं क्यों डरना
तुम इनका हँसके मुकाबला करना
दुःख को भी तुम अंगीकार करना
सीखो तुम हर मुसीबत से लड़ना
रोते रोते  भी मुस्कुराना हँसना
सीखो तुम हर हाल में जीना
चाक गिरेबाँ को भी तुम सीना
खुद अपने आँसुओं को भी पीना
@मीना गुलियानी 

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

आप तो ऐसे न थे

आज जाने क्या बात हुई
क्यों तेरी नज़र बदल गई
बेरहम तुम तो ऐसे न थे
बेमुरव्वत बेवफा भी न थे
न जाने किसने बहका दिया
 बेवफाई से तुमने सिला दिया
हँसते हँसाते हमें रुला दिया
@मीना गुलियानी




तेरी जरूरत है मुझको

तेरी अब बहुत जरूरत है मुझको
लेकिन अब कैसे कहूँ मैं ये तुझको
ये अन्जान राहें घेर लेती मुझको
तेरी सदा झकझोर देती है मुझको
क्यों सबकी निगाहें गैर लगती हैं
क्यों  साहिल ने ठुकराया मुझको
@मीना गुलियानी 

सोमवार, 6 जनवरी 2020

मन की स्लेट पर

मन की स्लेट पर कौन लिखता है
कोई हमसे पूछता है तो जवाब है
हम खुद ही लिखते और मिटाते हैं
माथे की स्लेट पर ऊपरवाला और
मन की स्लेट पर हमारी तहरीर है
 ऊपरवाले ने  अमिट स्लेट लिखी है
लेकिन मन की स्लेट पर हम खुद
हमारे मन के विचार लिखते हैं
कभी सुख दुःख ईर्ष्या द्वेष भी
हम उसी स्लेट पर लिखते हैं फिर
उसे मिटाने के लिए सद्गुणों का
हमको सहारा भी लेना पड़ता है
मन की स्लेट हमारा आईना है
@मीना गुलियानी 

रविवार, 5 जनवरी 2020

मैंने कब चाहा

हर तूफां से टकराया हूँ
है सैलेबों से प्यार मुझे
या रब मैंने कब चाहा
कि सामने साहिल आ जाए
@मीना गुलियानी 

शनिवार, 4 जनवरी 2020

एक झरोखा खुल जाता है

जब तुम अपने लक्ष्य पर केन्द्रित होगे
कहीं न कहीं से  झरोखा खुल जायेगा
तुम्हें आगे बढ़ने का रास्ता मिल जायेगा
रास्ते का पत्थर स्वत: ही हट जायेगा
तुम्हें किसी रेहबर का साथ मिल जायेगा
@मीना गुलियानी



पलक झपकते

पलक झपकते दुनिया बदल जाती है
पूरी कायनात ही उलट जाती है
शतरंज की बिसात के मानिन्द (तरह)
जिंदगी ही क्या से क्या हो जाती है
@मीना गुलियानी

//=//मानिन्द --तरह 

किस ध्यान में डूबे रहते हो

किस ध्यान में डूबे रहते हो
क्यों तुम परेशान दिखते हो
यूँ उदास से क्यों फिरते हो
चुपचाप गुमसुम से रहते हो
बोझ ये दिल का हल्का करलो
हम को ग़म में शामिल करलो
@मीना गुलियानी

देखा देखी

देखा देखी करना और अपनी चादर न देखना
ऐसा करने से पहले दस बार ज़रा तुम सोचना
@मीना गुलियानी 

देखा देखी

देखा देखी मत कर
समय है बदल रहा
पुरानी रूढ़ियों को छोड़
इन जंजीरों को तोड़
वक्त के साथ चल
खुद को भी बदल
@मीना गुलियानी 

सोचिए भी समझिए भी

काम नहीं आसान बहुत लहरों से टकराना
है चुनौतीपूर्ण पर तनिक न तुम घबराना
सतत साधना बुद्धिबल से साहस बढ़ाएँ
यग निर्माण में जुड़े हम ऐसा कदम बढ़ाएँ
 वैर भाव मिटादें सारे हर कटुता बिसरा दें
जन जन के मांनस में आशादीप जला दें
रोक न पाए कोई भी अक्षमता या लाचारी
हर अवरोध मिटादें पथ की ऐसी करें तैयारी
@मीना गुलियानी




सोचिये भी समझिए भी

कभी दूर रहके भी पास थे अब पास रहके भी दूर हैं
जाने क्यों हुए हैं ये फासले यही सोचके मजबूर हैं
क्यों निगाह तेरी बदल गई हुआ ऐसा कैसा कसूर है
अब मान जाओ कहा  मेरा माफ़ करदो हुआ कसूर है
@मीना गुलियानी





किस ध्यान में डूबे रहते हो

मन का हर भेद कितना गहरा हो
चाहे  प्रीत को दफना दो गहराई में
फ़िज़ा को ये प्रीत महका ही जाती है
मन की  बात मुँह में चाहे न कहो
पर वो अश्रुधारा से फूट आती है
अब तो घटाएँ बिजलियाँ गिराती हैं
@मीना गुलियानी



शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

दूर दूर तक

जब तुम अपनी नज़र उठाओगे
दूर दूर तक मुझे ही पाओगे
पतझड़ में शाखों से गिरे
पत्तों सा दूटता पाओगे
भरोगे जब अँजुरी में तुम
बिखरता हुआ पाओगे
@मीना गुलियानी 

दूर दूर तक

मैंने क्षितिज के उस पार देखा
वहाँ दूर दूर तक कुछ नहीं था
फिर जब मैंने पलटकर देखा
मेरा पदचिन्ह वहीं था
सागर से गहरा आकाश से नीला
मेरा वजूद वहीं था
@मीना गुलियानी 

गुरुवार, 2 जनवरी 2020

नए सिरे से शुरू करें

चलो नए साल में हम वादा करते हैं
झगड़ा न करके प्यार ज़्यादा करते हैं
एक दूसरे की गल्तियाँ माफ़ करते हैं
फिर नए सिरे से सफ़र शुरू करते हैं
@मीना गुलियानी





देर लगती है मगर

देर लगती है मगर
क्यों है तुझको फ़िक्र
रख हौसला खुद पर
लग जायेंगे पर (पँख )
पा जायेगा अपनी डगर
@मीना गुलियानी 

हम दोनों के बीच का पुल

हम दोनों के बीच का पुल
लगता है जुड़ सा गया है
जख्म दिल का भर गया है
सीने का दर्द मिट गया है
कोहरा अब छंट सा गया है
बंधन ज़माने का घट गया है
प्यार दिलों में बढ़ सा गया है
जादू सा कोई कर जो गया है
दुनिया में कोहराम मच गया है
@मीना गुलियानी 

बुधवार, 1 जनवरी 2020

कुछ याद भी है

वक्त जैसा भी हो गुज़र ही जाता है
कुछ याद रहता है कुछ भूल जाता है
हसीन यादें दिल पे छाप छोड़ जाती हैं
वो गुज़रे पलों की हमें याद दिलाती हैं
भीगी हुई शाम और पूनम की वो रात
जहाँ जुल्फों के साये में थामा था हाथ
वो बिजली सी सिहरन कंपकपाते हाथ
सुहानी सी खुशबु और लरज़ते जज्बात
दिल में एक कसक सी उठती रहती है
तुम्हारी तस्वीर मुझसे बातें करती है
बताओ वो पल कैसे हम भूल पाएँ
वो गुज़रे पल काश फिर लौट आएँ
@मीना गुलियानी 

वादा है खुद से

इस पथ पर अन्जान मुसाफिर मिले
रास्ते में जुड़ते रहे यूँ ही काफ़िले
थक गई मैं जाने कब मंजिल मिले
आओ मिटादें आज हर शिकवे गिले
वादा किया मैंने खुद से जब तुम मिले
जीवन भर न होंगे कभी अब फासले
@मीना गुलियानी 

मंगलमय हो नववर्ष

मंगलमय होवे ये नव वर्ष
जीवन में समाप्त हों संघर्ष
पाएँ जीवन में आप उत्कर्ष
सम्पन्नता वैभव करे स्पर्श
खुशियाँ करें स्वागत विमर्श
@मीना गुलियानी