शाम होते ही तेरे आगमन से पुलकित होता मन
मन उपवन भी महक जाता पाकर तेरी सुगन्ध
हृदय पल्लव खिल उठता पाके तेरे शुभ दर्शन
दिवा रात्रि करती रहती हूँ प्रियतम तेरा चिन्तन
प्रतीक्षा की घड़ी शाम होते खत्म होती है प्रीतम
विरह वेदना सब मिट जाती व्याकुल था जो मन
@मीना गुलियानी
मन उपवन भी महक जाता पाकर तेरी सुगन्ध
हृदय पल्लव खिल उठता पाके तेरे शुभ दर्शन
दिवा रात्रि करती रहती हूँ प्रियतम तेरा चिन्तन
प्रतीक्षा की घड़ी शाम होते खत्म होती है प्रीतम
विरह वेदना सब मिट जाती व्याकुल था जो मन
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें