शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

सफर अन्जान राहों का

सफर अन्जान राहों का
कठिन है रास्ता मुश्किल
होगा आसां हौंसला रख
आ लेके साथ मुझे तू चल
सहारा ले तू मेरी बाहों का
@मीना गुलियानी 

दिल बन्द बन्द सा है

दिल बन्द बन्द सा है
ये कुछ तंग तंग सा है
आओ इसे कैद से छुड़ाओ
खुली हवा में इसको लाओ
तड़प रहा है गले लगाओ
सोई धड़कन को जगाओ
दिल की उमंगें जगाओ
नए सपनों को सजाओ
@मीना गुलियानी 

मिल जाइये

मिलके दुश्मनों से क्या होगा हासिल हमें
गर आपसे न कभी फिर हम मिल पायेंगे
दुश्मनों को तो बहुत सुकून मिल जायेगा
जब वो हम दोनोँ को फिर से जुदा पायेंगे
@मीना गुलियानी




आप मिल जाइये

आप आके मुझसे मिल जाइये
इसके सिवा न मुझे कुछ चाहिए
हसरत भरा है ये दिल है मेरा
इसे इतना भी तो न तडपाइये
कबसे दीदार को तेरे तरसे मन
इल्तज़ा इतनी सी न ठुकराइये
चातक सा प्यासा है मेरा मन
आप बनके मेघ बरस जाइये
@मीना गुलियानी





शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

चाँद तू कितना ही खूबसूरत है

चाँद तू कितना ही खूबसूरत है
पर मेरे पिया के आगे फीका है
तू हर दिन घटता बढ़ता रहता है
उनका रूप तो निखरा  रहता है
तू गगन विशाल में दूर रहता है
वो हर पल मेरे दिल में रहता है
तुझको हम दूर से सिर्फ देखते हैं
लेकिन हम सुख दुःख बाँटते हैं
तू विरह की अग्नि जलाता है
वो हर पीड़ा को ही मिटाता है
तू तो सिर्फ रात को दिखता है
 मेरा  पिया से गहरा रिश्ता है
उनके बिन मुझे चैन न आता है
सिर्फ पिया ही मुझको भाता है
@मीना गुलियानी

मंज़र बदला है पर्यावरण का

मंज़र बदला है पर्यावरण का
बादल बिन बरसे लौट गए
धरा भी बहुत ही प्यासी है
किसानों में छाई उदासी है
वृक्षों ने सब पत्ते टपकाये
हरियाली कहीं नज़र न आये
पता नहीं कब बरखा रानी
सुध ले और बरसाए पानी
@मीना गुलियानी

मंज़र बदल गया है

अब मंज़र बदल गया है
वो हालात अब नहीं हैं
वो जज़्बात अब नहीं हैं
जो ढूँढ़ती थी मुझको
वो निगाहेँ बदल गई हैं
लगता है क्यों मुझे ऐसे
जैसे तू भी बदल गया है
कहाँ गुम हुई वो सुबह
कहाँ खो गई है वो शाम
जहाँ बाग़ में थे चलते
हम दोनों ही नंगे पाँव
तेरे दिल को भी शायद
मेरी तलब अब नहीं है
तेरी आँखों की खामोशी
सब कुछ बयां कर रही है
जिसका डर था मुझको
शायद वो ही हो गया है
@मीना गुलियानी

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

बहस मत करो

बहस मत करो
विवेक से काम लो
मन शांत करो
बहस से बात बढ़ेगी
जिससे चिंता होगी
विवेक खो  देंगे
अपमान भी होगा
सम्मान खो देंगे
रिश्ते टूट जायेंगे
सब रूठ जायेंगे
दुश्मनी बढ़ जायेगी
मुसीबत बढ़ जायेगी
इससे हल न मिलेगा
मिलकर हल ढूँढो
हल मिल जायेगा
संकट टल जायेगा
@मीना गुलियानी 

वजह कुछ भी नहीं थी

वजह कुछ भी नहीं थी फिर
तुम क्यों रूठ गए मुझसे
ऐसी क्या ख़ता हुई मुझसे
सब नाराज़ हो गए मुझसे
तुम बिन व्यथा कहूँ किससे
सोचो अब कैसे मिलें तुझसे
जिंदगी भी रूठ गई मुझसे
अब आके मिल जाओ मुझसे
जियेंगे कैसे बिना मिले तुझसे
@मीना गुलियानी 

बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

हमको तो मंजूर नहीं

किसी के आगे हाथ फैलाना
हमको तो मंजूर नहीं
बनते काम में रोड़े अटकाना
हमको तो मंजूर नहीं
 स्वार्थहित किसी को बहकाना
हमको तो मंजूर नहीं
किसी पे झूठा लांछन लगाना
हमको तो मंजूर नहीं
 अफवाहें फैलाके झगड़ा करवाना
हमको तो मंजूर नहीं
किसी के दिल को ठेस लगाना
हमको तो मंजूर नहीं
वादा करना और मुकर जाना
हमको तो मंजूर नहीं
 सीखा प्यार निभाना काम आना
हमको सिर्फ मंजूर यही
@मीना गुलियानी

हमें ये लगता था

हमें ये लगता था
कुछ गलतफहमी थी
जो ये दूरी हुई
न जाने फासले
इतने क्यों बड़े
हम वहीँ पे खड़े
चलो माफ़ करदो
हुआ जो कसूर है
फिर मिटालें दूरियाँ
दिल मजबूर है
मिलना ज़रूर है
@मीना गुलियानी 

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

याद रखो

याद रखो जीव एक पुष्प के समान है
हमें मेहनत से गुणों को निखारना है
उसकी रक्षा करनी है उसे पनपाना है
ताकि उसकी सुगन्ध चहुँ ओर  फ़ैले
दुर्गुणों रूपी कीटाणुओं से बचाना है
उसे प्रेम से सहेजना और सींचना है
 आशा लता फूलों से बगिया महकाएं
उसकी सुगन्ध से भँवरे गुनगुनाएँ
@मीना गुलियानी 

ये परीक्षा की घड़ी है

आई परीक्षा की ये घड़ी है
खूब मेहनत की ये घड़ी है
समय का सदुपयोग किया है
सारे विषयों को दोहराया है
समय को व्यर्थ न गंवाया है
माता पिता का आशीष पाया है
मैंने तैयारी अपनी पूरी करी है
इसलिए चिंता बिल्कुल नहीं है
@मीना गुलियानी



कुछ तो कमी है

कुछ तो कमी है
हवा में नमी है
दिल सहमा सा है
कुछ वीरानगी है
आंधी सी चली है
कांपी ये ज़मी है
धड़कन थमी है
सांसें भी थमी हैं
मौसम दिलकशी है
उमंगें उठ रही हैं
हलचल सी मची है
शमा जल रही है
कसक सी जगी है
तेरी ही कमी है
 मिलना लाज़मी है
@मीना गुलियानी 

दया ,धर्म , सद्भावना

दया ,धर्म , सद्भावना शब्द
सुनने  में बहुत अच्छे हैं
इनको जीवन में उतारने से
मानव जीवन सार्थक होता है
प्राणी मात्र की सहायता करना
सबसे अच्छा व्यवहार करना
अच्छे संस्कारों को अपनाना 
शुभ कर्मों में जीवन बिताना
किसी को कष्ट न पहुँचाना
जहाँ ये सारे गुण मौजूद हैं
वहीँ पर स्वर्ग बस जाता है
मानव जीवन के मूल मंत्र हैं
@मीना गुलियानी 

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

अक्स अधूरा है मेरा

आईना तो हमारे मन का दर्पण है
जैसी हमारी मन:स्थिति होती है
वैसा ही अक्स हमें उसमें दिखता है
हम आईने से झूठ नहीं छिपा सकते
क्योकि मन में ही ईश्वर रहते हैं
मन सच का साथी है बुराई का नहीं
अपनी कमी को सुधार सकते हैं
 अपने जीवन में प्रकाश ला सकते हैं
हमें यही कोशिश करनी चाहिए कि
इस आईने पर धूल न जम पाए
नहीं तो अक्स अधूरा ही दिखेगा
स्वयं के दुर्गुणों का जब अंत करेंगे
तभी अपना पूरा अक्स देख पायेंगे
@मीना गुलियानी


खुली आँखों से हमने ख़्वाब देखे

खुली आँखों से हमने ख़्वाब देखे
पर हकीकत में वो ख़्वाब ही रहे
 ख़्वाब सच के धरातल पे न उतरे
हम सोचकर बड़ी मुश्किल में पड़े
तुमको गर मुझसे दूर ही जाना था
तो फिर मुझसे दिल न लगाना था
हमने तो सोचा था आशियाँ बनायेंगे
पता न था ये  ख़्वाब ही रह जायेंगे
@मीना गुलियानी 

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

थोड़ा थोड़ा करके सहेजो

थोड़ा थोड़ा करके सहेजो
तभी तो कुछ बन पायेगा
नहीं तो सब बिखर जायेगा
सब एक साथ नहीं मिलता
धीरे धीरे सहेजो मिल जायेगा
छोटे छोटे अरमां ख्वाहिशें हैं
सब कुछ हासिल हो जायेगा
यकीन करो अपनी मेहनत पर
किश्ती को किनारा मिल जायेगा
उम्मीदों का गुलशन खिल जायेगा
@मीना गुलियानी 

चारदीवारी में कैद

चारदीवारी में जिंदगी कैद है हमारी
हमने तेरी याद में पल पल है गुज़ारी
तेरे सिवा कोई हमारा नहीं कहें जिसे
कभी काश पूछी होती हालत हमारी
@मीना गुलियानी




बस वही एक चेहरा है

बस वही एक सुंदर चेहरा है
जिसने मुझपे जादू किया है
चैन दिल का  छीन लिया है
सुकूँ से मुझे न जीने दिया है
दीवाना मुझको कर दिया है
जीना मेरा मुश्किल किया है
@मीना गुलियानी





हिफाजत कीजिये अपने हुनर की

हिफाजत कीजिये अपने हुनर की
बहुत मुश्किल से इसको पाया है
जब जब मुसीबत सर पे पड़ी
इन्हीं हुनरों ने मुझे बचाया है
हँसना सीखा ग़मों की गर्दिश से
दुनिया ने तो मुझे सताया है
जब ठोकर मुझे जहाँ की लगी
हौंसले से सुकून हुनर पाया है
चातक की पीहू पीहू रटन से ही
प्यार करने का हुनर पाया है
शमा पे कैसे जले है परवाना
जान देने का हुनर पाया है
कभी दामन फैलाना न पड़े
आजीविका का हुनर पाया है
किस्मत ने मुझे आजमाया है
जिंदगी जीने का हुनर पाया है
@मीना गुलियानी 

शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

अपनी नज़र से देखो

दुनिया को अपनी नज़र से देखो 
दूर से तो खूबसूरत दिखती ही है 
कभी इसको करीब से भी देखो 
कैसा है इसका चलन रंग ढंग 
कैसा है उठने बैठने का सलीका 
बातचीत का तरीका कैसे हैं हालात 
लोगों से मिलो जानो उनके जज़्बात 
सब कुछ परखो देखो और समझो 
दुनिया अंदर और बाहर से अलग है 
इसलिए उसे अपनी नज़र से ही देखो 
@मीना गुलियानी 

मात खा गए इश्क में हम

तुम्हारे एहसानों तले दबे थे हम
ढाये तूने भी हम पर कितने सितम 
एहसान फरामोश नहीं थे इसलिए 
तेरे सारे सितम सह गए थे हम 
और इश्क में मात खा गए हम 
@मीना गुलियानी 

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

बहुत कुछ सहना पड़ता है

बहुत कुछ हमें सहना पड़ता है
तब जाकर व्यक्तित्व निखरता है
भावनाओं का ज्वारभाटा उठता है
संवेदनाओं की आंधी चलती है
विद्रोह के स्वर मुखर होते हैं
मिथ्यारोपण भी होते रहते  हैं
सबको शांत करना पड़ता है
 कमल सा खिलना पड़ता है
@मीना गुलियानी



रात जैसे एक नदी है

रात जैसे एक नदी है
भावनाओं की लहरें उठी हैं
मन में भी उमंगें भरी हैं
धरती भी झूम उठी है
तेरी पायल खनक उठी है
तू दुल्हन सी सजी है
तेरे हाथों में मेहँदी लगी है
माथे बिंदिया चमक रही है
तेरी चूनर सितारों जड़ी है
हीरे मोतियों की झूमर पड़ी है
चांदनी की नाव भी चल रही है
@मीना गुलियानी 

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

वो जो अपना लगता है

वो जो अपना सा लगता है
प्यारा सा इक सपना लगता है
है वो उमंगों से भरा हुआ
रंगीन पतंगों सा उड़ता हुआ
है नर्म नर्म फूलों के जैसा
मखमली बिछौने के जैसा
खुशबुओं से वो भरा हुआ
एक जिद्दी नटखट के जैसा
दिल उसका है मोम के जैसा
डरती हूँ कहीं रूठ न जाए
छू लूँ गर तो टूट न जाए
उसे देखना अच्छा लगता है
बातें करना अच्छा लगता है
@मीना गुलियानी

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

ज़रा देखूँ तो सही

ज़रा देखूँ तो सही क्या है तेरी रवानी
तेरी आँखों से जानू मैं तेरी कहानी
कितनी है सच्चाई सुनू तेरी ज़ुबानी
जानती हूँ तुझे दौलत का नशा है
इसी के प्यार में तू तो अंधा हुआ है
तुझे प्यार का मतलब भी न पता है
कैसे समझा पाऊँगी मैं तेरी दीवानी
रास्ते पे लाऊँगी तुझे मैंने भी ठानी
@मीना गुलियानी

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

दिल लगाके जीते हैं

दिल लगाके हम तो जीते हैं
सारे गम हम भुलाके जीते हैं
सबको अपना बनाके जीते हैं
जिंदगी  मुस्कुरा के जीते हैं
खुद सलीके से हम तो जीते हैं
सबके दुखड़े मिटाके जीते हैं
बेसहारों को अपनाके जीते हैं
बेखुदी के अलम में जीते हैं
प्रभु की हम शरण में जीते हैं
@मीना गुलियानी


खुद से क्यों खफा हो

खुद से तुम क्यों ख़फ़ा रहते हो
हर समय उदास चुप रहते हो
मन की व्यथा मुझसे न कहते हो
अपने को कमतर क्यों समझते हो
तुम स्वयं एक अनमोल हीरा हो
दूसरों की बातों में क्यों आते हो
क्यों तुम अपना दिल दुखाते हो
मेरे लिए तुम सोने का सिक्का हो
उदासी त्यागो दुःख क्यों सहते हो
ग़लतफहमी में तुम क्यों रहते हो
अपना जी तुम क्यों जलाते हो
क्यों दुनिया की परवाह करते हो
क्यों दुनिया की बातों से डरते हो
@मीना गुलियानी

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

बच्चे बन जाओ

अगर खुश रहना तुम चाहो
फिर से तुम बच्चे बन जाओ
 यूँ बिना बात के खिलखिलाओ
खुद ही रूठो और मान जाओ
किसी बात को दिल से न लगाओ
सब लोगों से दोस्ती को निभाओ
दिल में उमंगों के तूफ़ान उठाओ
मस्ती से तुम खेलो कूदो गाओ
खुलके सदा हँसो और झूम जाओ
खुली हवा में पतंगें तुम उड़ाओ
कभी तितली के पीछे भाग जाओ
कभी कागज़ की नाव को चलाओ
सपनों के सुंदर तुम महल बनाओ
बाहों के झूले में तुम झूल जाओ
सारे जिंदगी के ग़म भूल जाओ
@मीना गुलियानी




जख्म हरा रहता है

मौसम अपना रंग बदलते रहते हैं
पर कुछ ज़ख़्म हमेशा हरे रहते हैं
बेवफा शीशे का दिल तोड़ते ही हैं
काँच चुभते हैं जख़्म होते रहते हैं
लोग अपने वादों से भी मुकरते हैं
दिल को घायल वो यूँ भी करते हैं
कटु वचनों से आहत वो करते हैं
ईश्वर के न्याय से भी न डरते हैं
कुछ मंज़र यादों के भी उभरते हैं
उनके भी ज़ख़्म हरे ही रहते हैं
वक्त गुज़रने से भी न भरते हैं
@मीना गुलियानी

मेरा क्या कसूर

क्या गिला करें किस बात पर
क्यों निगाह तुमने फेर ली
किस बात पर नाराज़ हो
क्यों हमसे बाज़ी खेल ली
क्यों निगाह तेरी बदल गई
मेरा ऐसा क्या कसूर है

दिल मेरा तड़प रहा यहाँ
वहाँ तुम भी तो हो परेशां
दिल ज़ख़्म खाये पड़ा हुआ
किसको दिखाएँ हम निशाँ
अब मान जाओ कहा मेरा
माफ़ करदो हुआ जो कसूर है
@मीना गुलियानी





रविवार, 16 फ़रवरी 2020

अपने किये का हिसाब कीजिये

ईश्वर के पास हमारे कर्मों का लेखा जोखा है
हम जो भी अच्छे बुरे कर्म करते हैं उनका
हिसाब किताब वो रखता है स्वर्ग नर्क यहीं है
अच्छे कर्मों से व्यक्ति को खुशियाँ मिलती हैं
तो बुरे कर्मों से उसको दुःख नसीब होता है
अर्थात खुशियाँ स्वर्ग का प्रतीक हैं और दुःख
नर्क का प्रतीक हैं इसलिए यदि हम आम
खाना चाहते हैं तो बीज भी वैसा बोना होगा
बबूल के बीज बोने से आम पैदा नहीं होगा
ईश्वर ने आत्मा रूपी सफेद चादर दी है उसे
हमें सत्कर्मों से निर्मल स्वच्छ रखना होगा
मैली चादर ओढ़कर हम वहाँ नहीं जा सकेंगे
@मीना गुलियानी





उसका पता

उसका पता हम पूछते पूछते
कितनी दूर तक निकल आये
फासले दूरियों के मिटा आये
अब तो लगता है पास है वो
उसकी गली तक हम चले आये
खोलो दरवाज़ा -ऐ -दिल देखलो
बड़ी मुश्किल से पता ढूँढ पाए
@मीना गुलियानी 

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

अब क्या गिला,कैसी शिकायत

अब क्या है गिला
कैसी है शिकायत
तुमने दोस्ती वफ़ा
से ही निभाई है
अपनी जां लुटाई है
दुनिया का क्या है
वो तो तमाशाई है
@मीना गुलियानी 

सहयोग करते रहिये

सहयोग करते रहिये
जीवन का सदुपयोग
आप करते ही रहिये
करके भला कभी भी
किसी से न जताईये
करके सहयोग मुस्कुराईये
अपनी झोली आप इन
मुस्कानों से भरते रहिये
@मीना गुलियानी 

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

चुप मत रहना

कह लो है जो कहना
यूँ गुमसुम मत रहना
यूँ उदास भी न रहना
मुश्किल है सब सहना
जिंदादिल बनके रहना
यूँ डरके भी मत रहना
हँसते हुए जग में रहना
कभी गमगीन न रहना
 गफ़लत में न रहना
भावनाओँ में न बहना
@मीना गुलियानी






गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

आपसे प्यार है

आपसे प्यार है
मुझको इकरार है
इश्क बेशुमार है
मौसमे बहार है
करना इज़हार है
सपने हज़ार हैं
छाया खुमार है
पहरे हज़ार हैं
तेरा इंतज़ार है
ये दिल लाचार है
मिलना दुश्वार है
@मीना गुलियानी 

तुझसे कैसे मिलूँ

मैं तुमसे कैसे मिल पाऊँ
कैसे तुम संग नैन मिलाऊँ
कैसे प्रीत की रीत निभाऊँ
कैसे अपनी व्यथा बताऊँ
सारा जग मेरा वैरी बना है
कैसे इससे मैं पीछा छुड़ाऊँ
दुनिया ने पहरे हैं लगाए
कैसे इनसे मैं बच पाऊँ
इक इक पल युग सम लागे
मैं बिरहन बन अकुलाऊँ
चंदा बिन चकोरी है जैसे
कहीं तड़प के न मर जाऊँ
तुम ही कोई राह बताओ
कैसे तुमको मैं मिल पाऊँ
@मीना गुलियानी


उसने माथा चूम लिया

प्यार से मुझको गले लगाकर
माँ ने माथा मेरा चूम लिया
ममता की बौछारों में फिर
दिल तो ये मेरा झूम गया
सारे ज़माने के दुःख चिंता
लिपटकर माँ से भूल गया
उसके प्यार के आगे जग फ़ीका
हुआ ये ज्ञान जग भूल गया
दुनिया के सारे स्वर्ग यहाँ हैं
तेरी गोदी में मैं झूल गया
फिर वही लोरी गाके सुना दो
बचपन के ज़माने भूल गया
तुम मुझको बाहों में सुला दो
सारी  शैतानी अब भूल गया
माँ मुझको कान्हा सा सजा दो
बंसी को बजाना भी भूल गया
@मीना गुलियानी 

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

बात पहुंचती नहीं

आजकल उन तक मेरी
बात पहुँचती ही नहीं है
पहले तो बिना कुछ कहे
वो सब जान जाते थे पर
अब आते जाते भी कम हैं
फोन पर नेटवर्क नहीं होता
कभी अधिक व्यस्त होते हैं
कैसे उनको बताऊँ उन बिन
 इक पल जीना भी दुश्वार है
पवन के झोंकों से कहूँ या
बादलों को दूत बनाऊँ कैसे
अपना संदेश उन तक भेजूँ
मैं तो चंदा बिन चकोरी
जैसी बन चुकी हूँ तारे ही
प्रतीक्षा में गिनती रहती हूँ
जाने कब वो मेरी सुध लेंगे
@मीना गुलियानी



बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

जो चाहोगे हो जाएगा

दिल में उम्मीद के बीज रोपदो
फिर पौधा भी उग जायेगा
लक्ष्य बाण को भेद दो तुम
फिर कर्म सिद्ध हो जायेगा
पहले रूप रेखा को खींच लो
चित्र स्वयं ही बन जायेगा
निश्चय पर अडिग रहो तुम
जो चाहोगे तुम हो जायेगा
@मीना गुलियानी

जिंदगी नाम है

जिंदगी नाम है वफ़ा का
जो बहुत कम करते हैं
कसमें खाते हैं तोड़ते हैं
ग़म से रिश्ता जोड़ते हैं
फिर तन्हा छोड़ देते हैं
बेवफ़ाई रुसवाई करते हैं
वफ़ा का दम वो भरते हैं
चेहरे पे नकाब ओढ़ते हैं
भटकने के लिए छोड़ते हैं
@मीना गुलियानी 

जिंदगी नाम है

जिंदगी जिंदादिली का नाम है
मुर्दादिल क्या ख़ाक जिया करते हैं

जिंदगी एक ख़्वाब है
ख़्वाब किसी के सच होते हैं टूट भी जाते हैं
@मीना गुलियानी 

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

तन्हा सफर

बिख़र गए सुनहरे स्वप्न
हो गईं अकेली शामें सुबहें
वो  प्रेमालाप की धड़कन
किसी सोच में डूबा है मन
तन्हा जिन्दगी का सफ़र
कटेगा कैसे बिना हमसफ़र
@मीना गुलियानी





आभार आपका

मैंने अब जीना सीख लिया
मँझधार में तैरना सीख लिया
हर हार से जीतना सीख लिया
आपने जीवन जीना सिखाया
 शिक्षा के लिए आभार आपका
@मीना गुलियानी
  

ये कैसा संयोग है

आज तो कितना सुखद संयोग है
आखिर मेरी दुआ रंग ले ही आई
तुमको मुझसे फिर से मिला दिया
कबसे हम मिलने को तरस रहे थे
आज फिर से वो सुहाने पल हैं
वही गगन और तारों भरी रात
हँसता हुआ चाँद महकता गुलशन
तुम्हारे हाथों में मेरा है ये हाथ
संयोग ने जीवन में रोमांच भर दिया
हमेशा के लिए हमें फिर एक कर दिया
@मीना गुलियानी




सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

इरादा तो नहीं था

मेरा इरादा तुमसे बिछुड़ने का नहीं था
पर क्या करें वक्त ही कुछ ऐसा हुआ
कि तुमसे मुझे दूर जाना ही पड़ा था
हालात ने ऐसा करने पर मजबूर किया
वक्त का क्या भरोसा कल न जाने वो
ऊँट किस करवट बैठे और हमें फिर
एक दूसरे से हमेशा के लिए मिला दे
तब तक हम दुआ ही तो कर सकते हैं
@मीना गुलियानी 




जीवन का अभिनन्दन कर

जीवन बहुत बहुमूल्य है
यह ईश्वर द्वारा प्रदत्त है
इसे व्यर्थ मत गंवाओ
इसका आदर सम्मान करो
संवारो,निखारो ,बेहतर बनाओ
जीवन का अभिनन्दन करो
खुद को काबिल इन्सां बनाओ
@मीना गुलियानी 

सबसे छुपाकर

वो फूल जो तुमने
पहली बार दिया था
आज तक मैंने उसे
सबसे छुपाकर रखा है
किताबों के पन्नों में
उसे दबाकर रखा है
क्योंकि मेरे प्यार की
पहली निशानी है ये
धड़कन बना रखा है
यादों में बसा रखा है
@मीना गुलियानी 

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

अपना काम करो

तुम अपना काम करो
मुझसे मत उलझा करो
मेरी तरफ न देखा करो
अपने काम पे ध्यान दो
समय खराब मत  करो
काम ध्यान से तुम करो
काम धैर्य से तुम करो
जल्दबाजी में मत करो
लापरवाही से मत करो
मुझे न सताया करो
खुद ही निपटाया करो
@मीना गुलियानी 

भरोसा कर लिया मैंने

भरोसा कर  लिया मैंने
तुम्हारी इन बातों पर
शायद तुमने सही कहा
 तुमने विश्वासघात किया
भोलेपन का फायदा उठाया
मैंने तुम पर एतबार किया
पर तुमने दुर्व्यवहार किया
नाजायज़ फायदा उठाया
@मीना गुलियानी 

तुमने ज़रा देर कर दी

कबसे मैं तुम्हारा इन्तज़ार कर रही थी
लेकिन तुमने आने में बहुत देर करदी
फ़िज़ा का सुहाना मौसम बदल गया है
चंदा गगन में न जाने कहाँ गुम गया है
तारे भी लुका छिपी का खेल खेल रहे हैं
हम भी तन्हाई में खुद सांसें समेट रहे हैं
कुदरत के नज़ारे भी शोखियाँ दिखा रहे हैं
दिल के सारे अरमान थककर सो गए हैं
रास्ते सभी सुनसान बियाबान हो गए हैं
फ़ुरक़त के वो लम्हे अब सारे खो गए हैं
हम फिर से तेरे  लिए बेकरार हो गए हैं
@मीना गुलियानी




शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

सजाकर रखना पड़ता है

हमें अपने तन मन को
सजाकर रखना पड़ता है
उसी प्रकार जैसे घर को
सजाकर रखना पड़ता है
तन की सुंदरता भी यदि
मन सुंदर है तो निखरेगी
अत: ऊपरी चमक गौण है
आन्तरिक सुंदरता को ही
निखारने की आवश्यकता है
@मीना गुलियानी 

होने देना था

वसन्तऋतु  में फूल को खिलना था
यह सब होने देना था
पत्तों को पतझड़ में बिखरना था
इनको बिखरने देना था
नए फूलों में कोंपलों का फूटना था
इनको फूटने देना था
पतझड़ में डालियों को टूटना था
इनको टूटने देना था
पुराने पत्ते डालियों से टूटकर गिरेंगे
तभी तो नए फूल खिलेंगे
@मीना गुलियानी 

फिलहाल ठीक नहीं

फिलहाल इस मसले को उठाना ठीक नहीं
गलतियाँ हम दोनों से ही हुई हैं फिर
अकेला वही  क्यों इसका ख़मियाज़ा भुगते
यह तो नाइन्साफ़ी होगी उसके साथ में
हाल फिलहाल इस बात को टाल देते हैं
फ़ुरसत मिलने पर इस बात पर गौर करेंगे
फिर जो भी नतीजा होगा हम अमल करेंगे
@मीना गुलियानी