यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

कुछ रास्ते

कुछ रास्ते ऐसे भी होते हैं जो बहुत लम्बे होते हैं
थोड़ी थोड़ी दूरी पर कभी दोराहा ,तिराहा,चौराहा
बन जाते हैं गाँव में तो ये रास्ते पगडडी बनते हैं
कुछ रास्ते घुमावदार होते हैं कुछ राहों पर जब
रेलगाड़ी भी गुज़रती है तो पुल थरथराने लगता है
रास्ते लम्बे होते हैं तो रेलगाड़ी में कोई सहयात्री
होता है तो सफर बहुत जल्दी तय हो जाता है तथा
इन्ही राहों से गुज़रकर जिंदगी कट जाती है यदि
साथ में कोई न हो तो सफर कटता ही नहीं समय
 चलता रहता है रही विपरीत दिशा में भी होते हैं
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें