यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 27 मार्च 2024

jhandewali mata ki bhent

झण्डेवाली मैं आया हूँ अपनी किस्मत जगाने को 
किस्मत जगाने को तुम्हें  अपना बनाने को 

मैंने  देख लिया दाती जग सारा है  इक सपना 
इस झूठे जग में अब मेरा कोई नहीं अपना 
गर तुम मेरी बन जाओ छोड़  दूँ  मैं ज़माने को 

तेरे दर पे दाती मेरे खुशियों के खज़ाने हैं 
हम तो तेरे नाम के दाती हो गए दीवाने हैं 
पतवार मेरी थामो हर बाधा मिटाने को 

करता जो तेरी भक्ति तेरी कृपा बरसती है 
ग़म  दूर हो जाता है  उसे मुक्ति मिलती है 
चरणों में जगह दे दो आया कष्ट मिटाने को 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें