यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015

सुन दिल की सदा



वक्त ने किया जो तुमसे जुदा
आना पड़ेगा तुमको सुनके सदा
सुनले ओ साथी मेरे , मेरा फैसला
दिल मेरा तुझको हरदम देगा दुआ


              या तो लोटा दो दिल ये हमारा
              जो था हमारा बन गया तुम्हारा
              इतना भी मुझसे दूर न होना
              सुन भी न पाओ तुम मेरी सदा


ओ मेरे हमराही वादा ये करना
वादे से अपने अब न मुकरना
जिंदगी तो मैने  करदी तेरे नाम
करो तुम ये वादा कभी होंगे न जुदा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें