यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

गौर करें तो

गौर करें तो प्रकृति में जीवन है
हर रूप में ये सजीव हो जाती है
चित्रकला ,मूर्तिकला ,संगीत ,नृत्य
सभी में हम साकार देखते हैं
ये देखने वाले पर निर्भर है कि
वो किस रूप में उसे देखता है
प्रकृति का हर रूप मनोहर है
पेड़ों की डालियों में फूलों में
पशुओं की बोली पक्षियों के
कलरव चहचहाहट में इन
सभी में प्रकृति समाहित है
बादलों की गड़गड़ाहट  में
बिजली की चमक गर्जन में
सभी में प्रकृति का स्वरूप है
सृष्टि का उद्भव और अंत है
@मीना गुलियानी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें