हम तुम दोनों प्रेम के कैदी हैं
जो कैद में ही खुश रहते हैं
पिंजरे के पंछी की तरह उन्हें
उस पिंजरे से मोह हो गया है
जो दाना चुग कर फिर उसी
पिंजरे में फिर कैद हो जाता है
हम भी बाहों के पिंजरे में ही
एक दूसरे में समा के खो जाते हैं
एक दूसरे के साथ हर लम्हा
हँस के सुख दुःख की बात करते हैं
@मीना गुलियानी
जो कैद में ही खुश रहते हैं
पिंजरे के पंछी की तरह उन्हें
उस पिंजरे से मोह हो गया है
जो दाना चुग कर फिर उसी
पिंजरे में फिर कैद हो जाता है
हम भी बाहों के पिंजरे में ही
एक दूसरे में समा के खो जाते हैं
एक दूसरे के साथ हर लम्हा
हँस के सुख दुःख की बात करते हैं
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें