यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

सब कुछ फना करता है


वक्त कभी एक सा नहीं रहता
वो जब करवट लेता है तब कभी
एक पल में सब कुछ फना  करता है
उसके आगे किसी की नहीं चलती
बड़े बड़े साम्राज्य नतमस्तक हो जाते हैं
भव्य इमारतें खलिहान हिमखंड भी
पल में धाराशायी हो लुप्त हो जाते हैं
बाढ़ जब प्रलयंकारी हो जाती है तब
वो सब कुछ अपनी चपेट में लेती है
सबका अहंकार वक्त चूर चूर करता है
@मीना गुलियानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें