एक समय बाद शाखों से सूखे पत्ते झड़ते हैं
ऐसे ही समय पर दुःख के बादल भी छंटते हैं
फिर सुख आता है और ग़म तब हाथ मलते हैं
यह अटल नियम है सुख दुःख साथ नहीं होते
वो समय आने पर अपना स्थान बदलते हैं
ईश्वर की इच्छा से ख़ुशी के फूल खिलते हैं
@मीना गुलियानी
ऐसे ही समय पर दुःख के बादल भी छंटते हैं
फिर सुख आता है और ग़म तब हाथ मलते हैं
यह अटल नियम है सुख दुःख साथ नहीं होते
वो समय आने पर अपना स्थान बदलते हैं
ईश्वर की इच्छा से ख़ुशी के फूल खिलते हैं
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें