जी चाहता है ये दिल तेरे नाम कर दूँ
अपनी सारी खुशियाँ तेरे नाम कर दूँ
अपनी जिंदगी तेरे हवाले करके
गम की बस्ती से बहुत दूर हटके
जीवन से सभी काँटों को दूर करके
तेरी झोली प्यार के फूलों से भरके
तमाम खुशियाँ तेरे नाम कर दूँ
भूल जाए तू सारे दुनिया के सितम
इस तरह से एक हो जाएँ हम
जैसे चँदा मिले सितारों से
जैसे सागर मिले किनारों से
अपनी जीवन नैया मांझी के नाम करदूँ
डूबता है लो अब दिल का सफीना
तू ही एक नज़र आता है नगीना
ले चल तू मुझे बनाकर हमसफ़र
तो कट जायेगी तेरी ये लम्बी डगर
मै तेरी राहों को आसान कर दूँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें