तेरी आँखों से बहता जल
बूँद बूँद इक मोती है
नदिया की धारा भी देखी
सागर से वो मिलती है
पर किसी की याद में तेरी
आँख रात भर रोती है
नीम खेजड़ी की शाखाएँ
कितनी ही गदराई हैं
चकवी चकवे की याद में
आँसू से मुख धोती है
नया सवेरा फिर आएगा
डूबा सूरज उग जाएगा
हर पत्ते पर ओस की बूँदे
सन्देश ये तुमको देती है
@मीना गुलियानी
बूँद बूँद इक मोती है
नदिया की धारा भी देखी
सागर से वो मिलती है
पर किसी की याद में तेरी
आँख रात भर रोती है
नीम खेजड़ी की शाखाएँ
कितनी ही गदराई हैं
चकवी चकवे की याद में
आँसू से मुख धोती है
नया सवेरा फिर आएगा
डूबा सूरज उग जाएगा
हर पत्ते पर ओस की बूँदे
सन्देश ये तुमको देती है
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें