शाम है कोहरे में डूबी हुई
समुद्र का किनारा वीरान है
आओ हम तुम गीत गाएँ
जगमगाएँ उदास साँझ है
मिल बैठ कर लें मौसम की आहट
ठण्डे रिश्तों में भरदें गर्माहट
कटुता खत्म करें जी भर जी लें
दिल से दिल बात करे होंठ सी लें
जो भी हों शिकवे बिसराएँ सारे
तोड़के लायें आसमाँ से तारे
गहराने लगी शाम कंदीले जलाएँ
आओ झूमें नाचें और गुनगुनाएँ
@मीना गुलियानी
समुद्र का किनारा वीरान है
आओ हम तुम गीत गाएँ
जगमगाएँ उदास साँझ है
मिल बैठ कर लें मौसम की आहट
ठण्डे रिश्तों में भरदें गर्माहट
कटुता खत्म करें जी भर जी लें
दिल से दिल बात करे होंठ सी लें
जो भी हों शिकवे बिसराएँ सारे
तोड़के लायें आसमाँ से तारे
गहराने लगी शाम कंदीले जलाएँ
आओ झूमें नाचें और गुनगुनाएँ
@मीना गुलियानी
Dancing and humming very words
जवाब देंहटाएं