आओ भोले जी पुकारूँ तुझे आज रे -आज रे
भोले बाबा मेरे बाबा
धाम न जानू तेरा देस न जानू छुपे कहाँ तेरा भेद न जानू
आ जाओ बाबा तुमको पुकारूँ वचन निभाना आज रे ---------
तुम बिन मेरी कौन सुनेगा कौन मेरे दुखड़े हरेगा
आओ बाबा कष्ट मिटाओ दर्द निवारो आज रे -----------
भक्तों के दिल में तुम हो विराजे तेरे ही नाम के बजते हैं बाजे
सावन है आया लेकर फुहारें भक्तिरस में भिगो दो आज रे -------
प्रेम की निर्मल गंगा है बहती मन में तेरी जोत है जगती
सिर पे तेरे गंगा विराजे गले विषधर महाराज रे ------------