यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 16 फ़रवरी 2020

अपने किये का हिसाब कीजिये

ईश्वर के पास हमारे कर्मों का लेखा जोखा है
हम जो भी अच्छे बुरे कर्म करते हैं उनका
हिसाब किताब वो रखता है स्वर्ग नर्क यहीं है
अच्छे कर्मों से व्यक्ति को खुशियाँ मिलती हैं
तो बुरे कर्मों से उसको दुःख नसीब होता है
अर्थात खुशियाँ स्वर्ग का प्रतीक हैं और दुःख
नर्क का प्रतीक हैं इसलिए यदि हम आम
खाना चाहते हैं तो बीज भी वैसा बोना होगा
बबूल के बीज बोने से आम पैदा नहीं होगा
ईश्वर ने आत्मा रूपी सफेद चादर दी है उसे
हमें सत्कर्मों से निर्मल स्वच्छ रखना होगा
मैली चादर ओढ़कर हम वहाँ नहीं जा सकेंगे
@मीना गुलियानी





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें