प्यारे आम
तुम कितने अच्छे हो
कितने रंगीले हो कसम
से कितने रसीले हो
कितने ही नाम हैं तुम्हारे
तुम हर तरह से काम में
लाये जाते हो महफ़िल की
तुम शान हो कितने मधुर
रस से भरें हो अचार भी
मुरब्बा ,लौंजी ,आम पापड़
अमचूर भी बनाते हैं लोग
इसे काटकर खाते हैंजूस भी
हर तरह से काम में लेते हैं
@मीना गुलियानी
तुम कितने अच्छे हो
कितने रंगीले हो कसम
से कितने रसीले हो
कितने ही नाम हैं तुम्हारे
तुम हर तरह से काम में
लाये जाते हो महफ़िल की
तुम शान हो कितने मधुर
रस से भरें हो अचार भी
मुरब्बा ,लौंजी ,आम पापड़
अमचूर भी बनाते हैं लोग
इसे काटकर खाते हैंजूस भी
हर तरह से काम में लेते हैं
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें