चंदा तेरा रूप सबके दिलों में समाया
कगता गए चाँदनी से मिलने को आया
संग में तारों की बरात को लेकर आया
धरती आकाश भी सजने लगे हैं फूल
उपवन में खिलने लगे हैं मंडप द्वार भी
सजने लगे हैं लोग दीपक सजाने लगे
ढोल नगाड़े बजने लगे हैं सबके दिलों में
समाया हे वो रूप अनूप लिए आया है वो
@मीना गुलियानी
कगता गए चाँदनी से मिलने को आया
संग में तारों की बरात को लेकर आया
धरती आकाश भी सजने लगे हैं फूल
उपवन में खिलने लगे हैं मंडप द्वार भी
सजने लगे हैं लोग दीपक सजाने लगे
ढोल नगाड़े बजने लगे हैं सबके दिलों में
समाया हे वो रूप अनूप लिए आया है वो
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें