यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 16 नवंबर 2019

सुनाई दे रही है

किसने मुझे पीछे से आवाज़ दी है
इस सन्नाटे में सिर्फ धुंध ही है
लेकिन तुम्हारी आवाज़ की खनक
मुझे दूर से ही सुनाई दे रही है
लगता है उन पर्वतों के पीछे से
दूर अमराईयों में पेड़ों के नीचे से
किसी आवाज़ की प्रतिध्वनि है
जो मुझे अपनी ओर खींच रही है
मैं एक कच्ची डोर सा लिपटा हुआ
खिंचता हुआ सा चला जा रहा हूँ
 फ़िज़ा में सिर्फ उसकी गूँज ही
सबको हरसू सुनाई दे रही है
@मीना गुलियानी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें