यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

आशा मन में जगाती

लम्हों की तितलियाँ न जाने क्यों
फुर्र से उड़ जाती पकड़ में न आती
मैं उनके पीछे पीछे दौड़ भी लगाती
पर अपने हाथ ही मलते रह जाती
वो मेरे हाथ से यूँ ही फ़िसल जाती
मैं चुपचाप सोच में बैठी रह जाती
उनको न पकड़ पाने के कारण मैं
अपने मन ही मन में हूँ पछताती
फिर नित्य ही मन को धैर्य बँधाती
 प्रतिदिन नई आशा मन में जगाती
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें