यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 28 जून 2020

वर्तमान में ही जीना है

हम सबको वर्तमान में ही जीना है
बीता कल तो बीत  गया है आने वाला
कल पता नहीं कैसा  होगा इसलिए हमें
हमेशा वर्तमान में जीने का अभ्यास तो
करना ही होगा तभी सफल हो पाएंगे
अपना लक्ष्य तय करो फिर सम्भावनाएं
तय करो हौंसला लेकर पुरुषार्थ करो
शिकवे गिले सब भूलकर नया इतिहास
वर्तमान में गढ़ना है खुश रहना है
सपनों को साकार करना है अपनी
चादर में ही पैर पसारना है नहीं तो बाद
में हाथो से  तोते उड़ने पर पछताना होगा
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें