मेरे अन्तस् में भी एक नदी की धारा है बहती
जो निरन्तर सागर से मिलने को ही है कहती
न जाने कब तक वो उस तलहटी की चट्टानों में
टकराकर वीरान राहों में ढूंढेगी रास्ता तूफानों में
जाने कब तक ये प्यासी आँखे इन राहों में बरसेंगी
तुझसे मिलने के लिए इस पार कब तलक तरसेंगी
आवेग होता है क्षणिक भर फिर व्याकुल वो होती हैं
सागर की ओर वो बढ़ती फिर उसमें विलीन होती हैं
यही घटनाक्रम है चलता शायद यही होती है जीवन धारा
अहम विलोपित कर अनन्त में लीन होना ही उद्देश्य सारा
@मीना गुलियानी
जो निरन्तर सागर से मिलने को ही है कहती
न जाने कब तक वो उस तलहटी की चट्टानों में
टकराकर वीरान राहों में ढूंढेगी रास्ता तूफानों में
जाने कब तक ये प्यासी आँखे इन राहों में बरसेंगी
तुझसे मिलने के लिए इस पार कब तलक तरसेंगी
आवेग होता है क्षणिक भर फिर व्याकुल वो होती हैं
सागर की ओर वो बढ़ती फिर उसमें विलीन होती हैं
यही घटनाक्रम है चलता शायद यही होती है जीवन धारा
अहम विलोपित कर अनन्त में लीन होना ही उद्देश्य सारा
@मीना गुलियानी
super
जवाब देंहटाएं