यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 22 मई 2015

गुरुदेव के भजन 376 (Gurudev Ke Bhajan 376)



दुःख दूर कर हमारा संसार के रचैया 
बाबा बचाओ आकर मंझधार में है नैया 

तुम देर न लगाओ बाबा जी जल्दी आओ 
मेरी लाज को बचाओ पकडूँ मै तेरे पैयाँ 

तेरी शरण में आये है गम  के काले साये 
तुम भव से पार करदो न डूब जाए नैया 

तेरे दर सवाली आया दुनिया का हूँ सताया 
लौटाना तुम न दर से तेरे हाथ मेरी नैया 

बुरे या भले है तेरे बाबा जी बच्चे तेरे 
नज़रे मेहर की करदो ममता की करदो छैया 



______________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें