तेरे नाम से बाबा जी बेड़ा पार हो जाये जी उध्दार हो जाये
अब तो बाबा जी हमको तारो जी
नाम है तेरा बाबा ऐसा अनोखा
देखी है दुनिया सारी धोखा ही धोखा
चोला नाम में रंगा दो अपनी दासी बनालो
तन मन मैने तेरी भेंट चढ़ाया
सारा जग छोड़ बाबा तेरे दर आया
भक्ति मन में जगा दो तृष्णा मन की मिटा दो
प्रेम तेरा है बाबा जग से निराला
ज्ञान के दीपक से करदो उजाला
जोत मन में जगा दो प्यास दिल की बुझा दो
अब तो बदल दो मेरी किस्मत की रेखा
थामो पतवार मेरी मेटो कर्मो का लेखा
चौरासी जून से बचालो नैया पार करा दो
__________________________***____________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें