पूनम की बेला है सखी री पूनम की बेला है
चलो मत देर करो वहाँ बाबा का मेला है
झिलमिल झिलमिल करते सितारे कहे क्या वो तुझसे सुन मेरे प्यारे
सुन्दर नज़ारा है सखी री चलो देखो झूमे ख़ुशी से ये आलम सारा है
बाबा की महिमा सबसे निराली आये जो सवाली कभी जाये न खाली
नज़रे मेहर की है सखी री ये जाने दुनिया सारी जो सज़दा करती है
_________________________****______________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें