हमने अकेले सफर किया है तमाम उम्र
किसी मेहरबां की हमपे इनायत नहीं रही
कुछ दोस्तों से हम भी मरासिम नहीं रहे
कुछ दुश्मनों से हमारी अदावत नहीं रही
तकल्लुफ़ से कुछ कहें तो बुरा मानते हैं
रो रो के बात करने की आदत नहीं रही
सीने में जिंदगी अभी सलामत है मगर
इस जिंदगी की कोई ज़रूरत नहीं रही
कितनी मशालें लेके चले थे सफर पे हम
जो रौशनी थी वो भी सलामत नहीं रही
खण्डहर बचे हुए हैं इमारत कोई नहीं रही
अब तो हमारे सर पे कोई छत नहीं रही
@मीना गुलियानी
किसी मेहरबां की हमपे इनायत नहीं रही
कुछ दोस्तों से हम भी मरासिम नहीं रहे
कुछ दुश्मनों से हमारी अदावत नहीं रही
तकल्लुफ़ से कुछ कहें तो बुरा मानते हैं
रो रो के बात करने की आदत नहीं रही
सीने में जिंदगी अभी सलामत है मगर
इस जिंदगी की कोई ज़रूरत नहीं रही
कितनी मशालें लेके चले थे सफर पे हम
जो रौशनी थी वो भी सलामत नहीं रही
खण्डहर बचे हुए हैं इमारत कोई नहीं रही
अब तो हमारे सर पे कोई छत नहीं रही
@मीना गुलियानी
वाह, सिर्फ वाह।
जवाब देंहटाएंहमपे इनायत नहीं रही
जवाब देंहटाएंहमने अकेले सफर किया है तमाम उम्र
किसी मेहरबां की हमपे इनायत नहीं रही
कुछ दोस्तों से हम भी मरासिम नहीं रहे
कुछ दुश्मनों से हमारी अदावत नहीं रही
तकल्लुफ़ से कुछ कहें तो बुरा मानते हैं
रो रो के बात करने की आदत नहीं रही
सीने में जिंदगी अभी सलामत है मगर
इस जिंदगी की कोई ज़रूरत नहीं रही
कितनी मशालें लेके चले थे सफर पे हम
जो रौशनी थी वो भी सलामत नहीं रही
खण्डहर बचे हुए हैं इमारत कोई नहीं रही
अब तो हमारे सर पे कोई छत नहीं रही
@मीना गुलियान
Share to Twitter
Share to Facebook
Share to Pinterest
1HMNE iS Jivn mein jo kuch bhi paaya hai,apne bl pr hi paya hai.kisi ne mehr bani krke,thali mein pros kr nhin diya hai
हटाएं2 hmara koi dost ya dushmn nhin tha
3 logon ko jb mtb hota hai to vh bde hi meethe bn jaate hain.hmaari yh aadt hai ki apni smsya khud hl kro.kisi ke aagey rone se kya faayda?-ashok
4apna haath jgnnath
5hm phle se yh jante they,ki sara kors khud hi gana pdta hai.
6 kuch nhin bcha to na shi.bno poore deeth beshrm apni dhun ke pkee,jo kaam hath mein jo,usey poora kro,chahe kismt mein hon kitney hi dhkee-ashok
JMINI HQIKT KVITA-ASHOK
जवाब देंहटाएंतव कर कमले नख अद्भुतश्र्नग्म.
जवाब देंहटाएंदलित हिरन्यकश्यप तनु भृंगम
केशव् धृत नरहरी—नरसिंह रूप
जय जगदीश हरे
जिनके करकमलों में अद्भुत नाख़ून हैं.जिनसे तुच्छ भृंग हिरन्यकश्यप को चीर डालने वाले नरसिंह रूप धारी जगतपति केशव की जय हो
बांग्ला कई जयदेव