यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

माता की भेंट

पार करो मेरा बेडा भवानी पार करो मेरा बेड़ा 

मोहमाया के बंधन काटो 
चौरासी का घेरा भवानी -----------------

सबकी मुरादें पूरी करदो 
मुझे आसरा तेरा भवानी ---------------

नैया मेरी पार लगादो 
बीच भंवर में बेड़ा भवानी --------------

अन्धकार में जी घबराये 
करदो आज सवेरा भवानी --------------
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें