यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

आरती जगदम्बे की

जय जय हे जगदम्बे माता        

द्वार तिहारे जो भी आता बिन मांगे सब कुछ पा जाता 


तू चाहे तो जीवन दे दे चाहे तो पल में जीवन ले ले 

जन्म मरण सब हाथ में तेरे हे शक्ति हे माता ------------


पापी हो या होये पुजारी राजा हो या कोई भिखारी 

फिर भी तूने जोड़ा सबसे  माँ बेटे का नाता ----------------


जब जब जिसने तुझको पुकारा तूने दिया हे बढ़के सहारा 

हर भूले राही को तेरा प्यार ही राह दिखाता ----------------

@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें