महानन्द बाबा तुमको आना पड़ेगा
भक्त पुकारे इक दुखिया पुकारे
तुमको आना पड़ेगा
मैने सारी जिंदगी पापों में गुज़ारी , अब तो सम्भाल करो मेरे मुरारी
भक्त तेरा जब दे सदा होके दीवाना तुमको आना पड़ेगा
निशदिन तेरा ध्यान लगाऊँ ,आंसू के फूलों की माला पहनाऊँ
अब तो मुझे दर्श दिखा दुनिया से जाना मुझको जाना पड़ेगा
बाबा जी हम तो तेरे ही बन्दे , माया के कारण हो रहे अंधे
नैया मंझधार बिन पतवार ओ खिवैया तुमको आना पड़ेगा
तेरे सिवा बाबा मेरा कोई नही है फिर भी क्यों बाबा तूने देर करी है
सुनलो पुकार करू फरियाद रखने लाज तुमको आना पड़ेगा
_______________________***___________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें