यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 7 अगस्त 2016

भजनमाला -------122

मेरे भोले बाबा तूने सबको   तारा 
आई हूँ मैं तेरे द्वार आज मुझे तारो जी 

पापों ने लूटा विषयों ने घेरा 
मुझे आसरा तेरा 
मोहमाया के बन्धन काटो चौरासी का फेरा 
मैंने शरण लीनी तेरी नाथ आज मुझे तारो जी 

दिल मेरा डोले खाये हिचकोले 
दर पे कैसे आऊँ 
पापों की गठरी सिर पर मेरे सोचके मैं शर्माऊं 
अब दया करो महाराज आज मुझे तारो जी 

जगत के दाता भग्यविधाता 
आई हूँ मैं दुखियारी 
सब पे कृपा लुटाने वाले आज है मेरी बारी 
मेरी तुम रखना लाज आज मुझे तारो जी 
@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें