तर्ज़ ------रमैया वस्ता वैया
नाम जब तेरा लिया ध्यान जब तेरा किया
तूने दुःख दूर किया
जग ने तो माँ ठुकराया मुझे
तूने ही तो माँ अपनाया मुझे
दुनिया ने तो भरमाया मुझे
तूने ही माँ सबसे छुड़ाया मुझे
दिल तुझे याद करे ,माँ फरियाद करे --------तूने दुःख
मोह के जाल में फँसके जंजाल में
घबराके माता पुकारा तुझे
दिल मेरा माता पुकारे तुझे
तेरे बिन कौन पार उतारे मुझे
जाना न दूर कहीँ ,छोड़के मुझको कहीँ -------तूने दुःख
तेरी कृपा का सहारा मिला
डूबती नैया को किनारा मिला
तुझसे दया की जो भीख मिली
माँ अंधे को जैसे तारा मिला
कैसे मैं दूर रहूँ ,क्यों मैं गम को सहूँ----------तूने दुःख
Jai Mata di My dear friend
जवाब देंहटाएंNice bajan