जिंदगी दो पल की है
उसे हँसकर जीना सीखो
वक्त के साथ चलना सीखो
वो खुद ही बदल जाएगा
यूँ घुट घुट कर मत जियो
खुली हवा में हँसकर जियो
जो बातें तेरे बस में नहीं
उनको ईश्वर पर छोड़ दो
वो ही सब उलझनें मिटायेगा
ख़ुशी और ग़म दो पहलू हैं
इनका समन्वय होना जरूरी है
दोनों साथ साथ नहीं आते
सुख है तो दुःख भी होगा
वक्त पल पल बदलता है
इसका पहिया चलता रहता है
@मीना गुलियानी
उसे हँसकर जीना सीखो
वक्त के साथ चलना सीखो
वो खुद ही बदल जाएगा
यूँ घुट घुट कर मत जियो
खुली हवा में हँसकर जियो
जो बातें तेरे बस में नहीं
उनको ईश्वर पर छोड़ दो
वो ही सब उलझनें मिटायेगा
ख़ुशी और ग़म दो पहलू हैं
इनका समन्वय होना जरूरी है
दोनों साथ साथ नहीं आते
सुख है तो दुःख भी होगा
वक्त पल पल बदलता है
इसका पहिया चलता रहता है
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें