यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 21 नवंबर 2018

प्रेम का बन्धन

कैसा है ये प्रेम का बन्धन
जिसमे बंध गया आज मेरा मन
जो पहले मुक्त गगन में
पंछी बन विचरता फिरता था
अब एक पिंजरे में कैद हो गया
लेकिन ये कैद भी न मालूम
क्यों सुखद महसूस होती है
पंछी को पिंजरे से मोह हो गया
कितना विरोधाभास है
किन्तु ये सच है क्योंकि
जिस मंजिल की उसे तलाश थी
वो मिल गई है
और अपने पाँव में खुद
उसने जंजीरें बांध ली हैं
@मीना गुलियानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें