ज़माना दिए जा रहा ग़म पे ग़म
संभालो ऐ माँ न निकल जाए दम
सताया गया हूँ मैं संसार से
उठा लो मुझे ज़रा प्यार से
बड़ा होगा मुझपे तुम्हारा करम
मेरी नाव है डूबती जा रही
किनारा कहीं भी नहीं पा रही
खत्म होने को है मेरा ये जन्म
मुसीबत में हूँ माँ मैं लाचार हूँ
तुम्हारी दया का तलबगार हूँ
उठाले मुझे गोद में कम से कम
मेरा दिल मैया आज घायल हुआ
नहीं रास आई कोई भी दवा
लगाओ मेरे जख्मों पे तुम मरहम
@मीना गुलियानी
संभालो ऐ माँ न निकल जाए दम
सताया गया हूँ मैं संसार से
उठा लो मुझे ज़रा प्यार से
बड़ा होगा मुझपे तुम्हारा करम
मेरी नाव है डूबती जा रही
किनारा कहीं भी नहीं पा रही
खत्म होने को है मेरा ये जन्म
मुसीबत में हूँ माँ मैं लाचार हूँ
तुम्हारी दया का तलबगार हूँ
उठाले मुझे गोद में कम से कम
मेरा दिल मैया आज घायल हुआ
नहीं रास आई कोई भी दवा
लगाओ मेरे जख्मों पे तुम मरहम
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें