यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 7 सितंबर 2020

मुझे दर्शन की तेरे आस है(ज़रा सामने तो आओ छलिए

मुझे दर्शन की तेरे आस है ,दिल को मेरे यही विश्वास है 

दुःख में सुख में तेरा ही सुमिरन करते पूरी सभी की आस है 


लाखो सवाली दर तेरे आये खाली न कोई जाता है 

करते हो सबकी मुरादें पूरी तुझसे सुकूँ दिल पाता है 

मेरे जीवन का तू ही आधार है तू ही मेरा खेवनहार है दुःख में --------


दिल  तेरे  दर्शन को तरसे अब और न देरी लगाना तुम 

दीद में तेरी बरसें नयन बरसों की प्यास मिटाना तुम 

तेरे दर्शन से मिलता करार है तू ही सबका पालनहार है दुःख में --------

@मीना गुलियानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें