मेरे दिल के जख्म कुछ हरे से हैं
न कुरेदो उन्हें रिसने लग जायेंगे
गमों से इतने मुझे पाले हैं पड़े
लगता है छाले वो सारे फूट जायेंगे
टूटते रिश्तों में भी मौजूदगी का एहसास है
दिल की टीस न कम होगी अरमां रह जायेंगे
भावनाओं का सैलाब है आँसू ढलक जाएंगे
सिसकते हुए अरमान लिए तेरी गली आएंगे
सीपी में बन्द अरमानों को किया हमने
नज़ारे को भी हम सामने तेरे लेके आएंगे
दिल पे जब तिश्नगी की चोट लगी
जलते अंगारों को फिर कैसे हम बुझाएंगे
@मीना गुलियानी
न कुरेदो उन्हें रिसने लग जायेंगे
गमों से इतने मुझे पाले हैं पड़े
लगता है छाले वो सारे फूट जायेंगे
टूटते रिश्तों में भी मौजूदगी का एहसास है
दिल की टीस न कम होगी अरमां रह जायेंगे
भावनाओं का सैलाब है आँसू ढलक जाएंगे
सिसकते हुए अरमान लिए तेरी गली आएंगे
सीपी में बन्द अरमानों को किया हमने
नज़ारे को भी हम सामने तेरे लेके आएंगे
दिल पे जब तिश्नगी की चोट लगी
जलते अंगारों को फिर कैसे हम बुझाएंगे
@मीना गुलियानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें